Raksha Bandhan: भाई की कलाई पर राखी बांधकर बहन लें ये 5 वादा, हर लड़की की होगी हिफाजत

Published : Aug 08, 2022, 12:07 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क.रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भाई-बहन के प्यार का पवित्र पर्व है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और खुशहाली के लिए प्रार्थना करती हैं। वहीं भाई बहन की रक्षा करने और उसकी खुशी का ख्याल रखने का वचन देते हैं। लेकिन जो भाई एक बहन की रक्षा करने का वादा करते हैं, वहीं भाई दूसरी लड़की के लिए शैतान भी बन जाते हैं। इसलिए इस रक्षाबंधन को भाई से खुद की सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि दूसरी लड़कियों को भी सुरक्षित बनाए रखने के लिए वादा लें। आइए नीचे बताते हैं कि भाई से वो 5 वचन इस रक्षाबंधन को लें ताकि घर हो या बाहर लड़की बिना डरे रह सकें...

PREV
16
 Raksha Bandhan: भाई की कलाई पर राखी बांधकर बहन लें ये 5 वादा, हर लड़की की होगी हिफाजत

अगर लड़कियों के साथ कोई क्राइम होता है तो उसमें हाथ लड़कों का ही होता है। वो लड़का जो किसी का भाई तो जरूर होगा। तो इस रक्षाबंधन पर भाई से हर लड़की की रक्षा करने का वादा लें।

26

पहला वादा-घर के अंदर या बाहर, हर लड़की का सम्मान

भाई की कलाई पर राखी बांधते वक्त बहन पहला वादा ये लें कि घर हो या बाहर वो हर लड़की का सम्मान करें। उसे गलत निगाहों से ना देखें।

36

दूसरा वादा- ऐसे किसी लड़के के साथ दोस्ती ना रखें जो लड़कियों का सम्मान ना करता हो

कहते हैं संगत से गुण आत है संगत से गुण जात...तो बहन को दूसरा वादा दोस्ती को लेकर भाई से लेना चाहिए। उससे वचन लें कि वो ऐसे किसी भी लड़के के साथ दोस्ती ना रखें जिसके मन में लड़कियों को लेकर कोई सम्मान ना हो। वो उसके प्रति गलत विचार रखता हो। 

46

तीसरा वादा-मुसीबत में पड़ी हर लड़की की मदद करें

बहन अपने भाई से राखी बांधने के बाद वादा लें कि वो मैं हूं या फिर कोई दूसरी लड़की। चाहे वो रिश्तेदारी में हो, ऑफिस में हो या फिर सड़क पर हो, कोई भी लड़की अगर मुसीबत में हो तो उसकी मदद करने से पीछे ना हटें।

56

चौथा वादा- पत्नी, मां के साथ अच्छा सलूक करें

एक बहन को भाई से अच्छा इंसान बनने का वादा लेना चाहिए। घर में पत्नी और मां का सम्मान करने का वादा लेना चाहिए। कई बार देखा गया है कि लड़के अपनी पत्नी पर हिंसा कर बैठते हैं। उनकी इच्छा का सम्मान नहीं करते हैं। इस तरह के इंसान को बहन सुधार सकती है राखी पर वादा लेकर कि वो अपनी पत्नी की इज्जत करें उसे बस एक वस्तु ना समझें।

66

पांचवा वादा-लड़कियों से बदसलूकी या बदतमीजी करने वालों का विरोध करें

बहन को भाई से यह वचन लेना चाहिए कि अगर वो कभी भी किसी शख्स को लड़की के साथ बदसलूकी या बदतमीजी करते देखें तो उसे जरूर रोके। उसे मना करें कि वो ऐसा ना करें। 

और पढ़ें:

पापा ने मेरी बीवी को किसी और के साथ संबंध बनाते देख लिया था...अब वो नहीं रहें,थाने में युवक का झलका दर्द

प्यार में टूटी भाषा की दीवार, 2 अलग देश के लड़का-लड़की इस चीज की मदद से बने पति-पत्नी

Read more Photos on

Recommended Stories