इन बातों से मिल जातें हैं संकेत की खतरे में है आपका रिलेशनशिप, समझने में अक्सर हो जाती हैं गलतियां करने देतें

रिलेशनशिप डेस्क.  रिलेशनशिप (relationship) में आने के बाद हम काफी खुश होते हैं लेकिन धीरे-धीरे रिलेशनशिप में झगड़े भी शुरू हो जाते हैं। जो वक्त रहते इन झगड़ों को निपटा लेते हैं वो पार्टनर लंबे समय तक अपने पार्टनर के साथ रहते हैं लेकिन कभी-कभी बात इतनी बिगड़ जाती है कि रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है और पार्टनर के बीच ब्रेकअप (breakup) हो सकता है। लेकिन इसकी शुरुआत छोटी-छोटी बातों से होती है और फिर हम इस रिश्ते को बचा भी नहीं पाते हैं। रिश्ता टूटने के बाद जब बहुत सी बातें रिकॉल करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर बात कहां से बिगड़ी। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसे कई संकेत होते हैं जो ब्रेकअप की तरफ इशारा करते हैं लेकिन बहुत से कपल उन संकेतों को नहीं समझ पाते हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताते हैं, जो आपके ब्रेकअप का संकेत देते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2021 8:40 AM IST
15
इन बातों से मिल जातें हैं संकेत की खतरे में है आपका रिलेशनशिप, समझने में अक्सर हो जाती हैं गलतियां करने देतें

बातें कम करना
जब हम रिलेशनशिप में आते हैं तो शुरू में अपने पार्टनर से बहुत सी बातें करते हैं। कुछ लोग तो बातें करने का बहाना खोजते रहते हैं। लेकिन धीरे-धीरे आपका अपने पार्टनर के साथ कम्यूनिकेशन गैप शुरू हो जाता है। इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन कम्यूनिकेशन गैप इस बात का संकेत देता है कि आपका पार्टनर आपसे ज्यादा बात नहीं करना चाहता है। वो आपके बात करने की जगह दूसरों से बात करना पसंद करता है।  
 

25

झगड़ा होना
जब हम रिलेशनशिप में होते हैं तो हम अक्सर अपने पार्टनर की हां में हां मिलाते रहते हैं लेकिन जब हम इंकार करना शुरू कर देते हैं तो दोनों के बीच झगड़े होने शुरू हो जाते हैं ये झगड़े भी इस बात का संकेत देते हैं कि दोनों के रिश्तों में कड़वाहटें आ गई हैं। अगर आपके साथ भ ऐसा हो  रहा है तो इन इशारों को समझने की कोशिश करें।  

35

एक दूसरे पर भरोसा नहीं करना
रिलेशनशिप में हम अपने पार्टनर पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं। कभी-कभी हमें लगता है कि जो काम हमारा पार्टनर कर सकता है वो कोई नहीं कर सकता है हम उस पर बहुतत भरोसा करते हैं। जब इस भरोसे की नींव कमजोर होने लगे तो समझ लेना की आपका पार्टनर आपसे ब्रेकअप के संकेत दे रहा है क्योंकि जब आपको अपने पार्टनर पर भरोसा ही नहीं होगा तो प्यार की गाड़ी आगे कैसे बढ़ सकती है।  

 

इसे भी पढ़ें- रिलेशनशिप में अगर रहना चाहते हैं पार्टनर के साथ खुश तो इन 5 बातों का हमेशा रखें ध्यान

45

इग्नोर करना
शुरुआत में हम सबसे ज्यादा इंपोर्टेंस अपने पार्टनर को देते हैं। उसके मैसेज या कॉल का रिप्लाई तुरंत करते हैं लेकिन जब किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू होता है तो हम सबसे पहले उसे इग्नोर करना शुरू करते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपने पार्टनर के द्वारा भेजे गए मैसेज को कई दिनों तक नहीं देखते हैं। यहां तक का कॉल भी पिक नहीं करते औऱ कॉल पैक भी नहीं करते हैं बाद में उसको एक्सक्यूज देते हैं कि बिजी था इसलिए मैसेज या कॉल देख नहीं पाया। 

इसे भी पढ़ें-  पार्टनर के साथ रिश्ते को बिगाड़ देती हैं ये पांच बातें, कमी के बाद भी हम नहीं स्वीकार कर पाते हैं गलतियां

55

एक- दूसरे की पसंद के विपरीत काम करना
रिलेशनशिप में रहने के दौरान हम हर काम अपने पार्टनर की पसंद से करते हैं लेकिन जब रिश्ता बिगड़ने लगता है तो हम एक दूसरे की पसंद का ख्याल नहीं रखते हैं और उसकी पसंद के खिलाफ काम करते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि जिन लोगों को हमारा पार्टनर पसंद नहीं करता है हम उसके साथ अधिक समय बिताने लगते हैं जो रिश्ते में ब्रेकअप का संकेत देते हैं।
 

 

इसे भी पढ़ें- रिश्तों में आ गई हैं दूरियां तो इन तरीकों से पार्टनर को ले आएं अपने पास, इस बात का रखें खास ख्याल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos