मिलकर लें ब्रेकअप का फैसला
ब्रेकअप का पैसला दोनों मिलकर लें। ऐसा नहीं कि आप अपने पार्टनर से दूर भागने लगें और आपका पार्टनर आपके पास आने की कोशिश करें। पहले बैठकर बातें करें अगर चीजें सुधर सकती हैं को सुधारने की कोशिश करें अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो दोनों आपसे में बैठकर अलग होने का फैसला करें।