सोनिया गांधी और राजीव गांधी की लव स्टोरी लंदन के कैंबिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से शुरू हुई थी। राजीव गांधी 21 साल की उम्र में इंजीनियरिंग कोर्स करने वहां गए थे। हालांकि दोनों का कैंपस अलग-अलग थे। दोनों की मुलाकात एक रेस्त्रां में हुई। दरअसल सोनिया जिस रेस्त्रां में जाती थी वहीं राजीव भी जाते थे। वो सोनिया को देखकर मन ही मन पसंद करने लगे थे। सोनिया से बात करने के लिए राजीव गांधी को रेस्त्रां के मालिक को दोगुने पैसे देने पड़े थे। दरअसल वो सोनिया के बगल में बैठना चाहते थे, इसलिए वो रेस्त्रा के मालिक को बोले।एक ग्रीक कारोबारी होने के कारण चार्ल्स ने पैसा कमाने का मौका नहीं छोड़ा और उन्होंने राजीव से डील की।