ये पांच चीजें बताती हैं की आप वन साइड रिलेशन में हैं, आपका साथी इन बातों को हमेशा करेगा नजरअंदाज

रिलेशनशिप डेस्क. जब आप किसी रिश्ते (relationship) में होते हैं, तो अपने साथी के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करते हैं। लेकिन कभी-कभी रिश्ते एकतरफा होते हैं। एकतरफा रिश्तों (one-sided relationships) को पहचानना मुश्किल हो सकता है। क्योंकि आप अपने साथी से प्रेम करना और उसे समझना आसान है लेकिन क्या आपका साथी भी आपसे प्रेम करता है यह जान पाना मुश्किल होता है। कभी-कभी इस तरह के रिश्तों का अंत निराशाजनक होता है और इसका असर आपके मानसिक स्वास्थ्य पर भारी पड़ता है। यदि आप अपने रिश्ते की स्थिति के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं हम आपको बतातें हें कि रिश्ता एक तरफा है या फिर दोनों तरफ से। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2021 9:19 AM IST
15
ये पांच चीजें बताती हैं की आप वन साइड रिलेशन में हैं, आपका साथी इन बातों को हमेशा करेगा नजरअंदाज


ऐसे समझें रिश्ता एक तरफा है या दोनों तरफ से
जब आप किसी रिश्ते में होते हैं, तो कम्युनिकेशन सबसे अच्छा तरीका होता है। आप एक दूसरे को फ़ोन करते हैं, मैसेज भेजते हैं और पूरे सप्ताह अपने साथी को देखने का प्रयास करते हैंष लेकिन आप जो प्रयास कर रहे हैं और सामने वाले की तरफ से इस तरह के कोई प्रयास नहीं होते हैं तो आपको समझना चाहिए की आप एकतरफा रिश्ते में हैं। यदि आप हमेशा पहले कॉल करते हैं और आपका साथी कॉल नहीं करता है को इसका मतलब है कि आपका साथी आपके रिश्ते को प्राथमिकता नहीं दे रहा है और आप एकतरफा प्यार में हैं।

 

इसे भी पढ़ें- रिश्तों में आ गई हैं दूरियां तो इन तरीकों से पार्टनर को ले आएं अपने पास, इस बात का रखें खास ख्याल

25

डिफेंसिव होना कई बार अच्छा होता है लेकिन हमेशा नहीं। लेकिन अगर आप अपने साथी के व्यवहार को अपने दोस्तों, परिवार और काम के दायरे में लगातार सही ठहरा रहे हैं, तो संभावना है कि वे कुछ ऐसा देख रहे हैं जो आप नहीं हैं। आपको अपने साथी की प्रतिष्ठा की रक्षा करने और अपने प्रियजनों को भी खुश रखने की सारी जिम्मेदारी लेनी होगी। यह न केवल तनावपूर्ण है, बल्कि यह थकाऊ भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-  रिलेशनशिप में रहने के लिए लड़की ने बॉयफ्रेंड को भेजा एक अजीब लेटर, डेट पर जाने से पहले करने होंगे ये काम

35

क्या आप हमेशा माफी मांगने वाले होते हैं, भले ही आपकी गलती न हो? तब यह एकतरफा रिश्ते की सबसे बड़ी निशानी होती है। यदि आप एकतरफा रिश्ते में हैं, तो आपका साथी शायद आपको उन चीजों के लिए माफी मांगेगा जिसके लिए उसे माफी मांगनी चाहिए क्योंकि वो आपके साथ रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं है इसलिए आपको बार-बार माफी मांगनी पड़ती है आपके साथी को नहीं।

 

इसे भी पढ़ें- रिलेशनशिप में अगर रहना चाहते हैं पार्टनर के साथ खुश तो इन 5 बातों का हमेशा रखें ध्यान

45


यदि आप एकतरफा रिश्ते में हैं, तो आपका साथी शायद ही आपकी भलाई की परवाह करेगा और आपसे ऐसा पूछने में कभी भी एक पल भी नहीं लेगा। वे उन समस्याओं के बारे में कभी चिंता नहीं करेंगे जिनसे आप गुजर रहे हैं या यदि कोई हो तो जानने की परवाह नहीं करेंगे। आपको लगता है कि आपके साथी को आपकी परवाह नहीं है तो आप एकतरफा प्यार में हैं। 

इसे भी पढ़ें-  पार्टनर के साथ रिश्ते को बिगाड़ देती हैं ये पांच बातें, कमी के बाद भी हम नहीं स्वीकार कर पाते हैं गलतियां

55


रिश्ते कभी भी परफेक्ट नहीं होते। हर दिन सैकड़ों समस्याएं उत्पन्न होती हैं और उन्हें दूर करने के लिए बहुत प्रयास करना पड़ता है। अगर आप एकतरफा प्यार में हैं तो वे इन रिश्तों की समस्याओं पर काबू पाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे और इसके बजाय उनसे दूर भागेंगे। आप लगातार चिंता कर रहे हैं कि रिश्ता टूटने की कगार पर है और यह सब आपकी गलती है। क्योंकि आप एकतरफा प्यार में हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos