1. पति नहीं, दोस्त और प्रेमी बनने की करें कोशिश
एक खूबसूरत लाइफ के लिए पति को पत्नी के साथ दोस्त और प्रेमी की तरह पेश आना चाहिए। कई बार पति के नजरिए से लोग सोचते हैं तो वो अपनी पत्नी की प्रॉब्लम्स को नहीं समझ पाते हैं। लेकिन दोस्त के नजरिए से देखेंगे तो उन्हें चीजें साफ नजर आएंगी। इतना ही नहीं पत्नी भी उनसे खुलकर बात करेगी। जितना हम अपने दोस्त के साथ खुलकर बात करते हैं उतना किसी और रिश्ते में नहीं कर पाते हैं। अगर आप दोस्त की तरह उसके साथ पेश आएंगे तो उसे अकेला नहीं महसूस होगा। बल्कि वो एक दोस्त के हमेशा साथ होने का भरोसा पाएगी और आपके साथ खुलकर बात करेगी। इसके साथ अगर आप प्रेमी रहेंगे तो उसे खूब प्यार देने की कोशिश करेंगे।