पत्नी कभी नहीं करेगी झगड़ा, बिस्तर पर मिलेगा खूब प्यार, बस पतियों को करना चाहिए ये 4 काम

रिलेशनशिप डेस्क. पति-पत्नी का रिश्ता तब और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है जब दोनों की बॉन्डिंग मजबूत हो। दोनों एक दूसरे के प्रति समर्पित हो। इस रिश्ते में अक्सर देखा जाता है कि पत्नी पति की हर चीज का ख्याल रखती हैं। लेकिन पति ऐसा नहीं करते हैं। पितृसत्तात्मक सोच उनपर हावी रहता है। जिसकी वजह से इस रिश्ते में आए दिन कलह देखने को मिलती है। लेकिन बस चार काम करके पति अपनी गृहस्थी को हमेशा के लिए खुशहाल बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। बस आपको अपनी पत्नी का स्ट्रॉन्ग सपोर्ट सिस्टम बनना होता है। उनकी भावनाओं का ख्याल रखना होता है। चलिए हम आपको वो 4 चीजें बताते हैं जिसे फॉलो करके आप लविंग हस्बैंड बन सकते हैं....

Nitu Kumari | Published : Sep 8, 2022 5:37 AM IST

14
पत्नी कभी नहीं करेगी झगड़ा, बिस्तर पर मिलेगा खूब प्यार, बस पतियों को करना चाहिए ये 4 काम

1. पति नहीं, दोस्त और प्रेमी बनने की करें कोशिश

एक खूबसूरत लाइफ के लिए पति को पत्नी के साथ दोस्त और प्रेमी की तरह पेश आना चाहिए। कई बार पति के नजरिए से लोग सोचते हैं तो वो अपनी पत्नी की प्रॉब्लम्स को नहीं समझ पाते हैं। लेकिन दोस्त के नजरिए से देखेंगे तो उन्हें चीजें साफ नजर आएंगी। इतना ही नहीं पत्नी भी उनसे खुलकर बात करेगी। जितना हम अपने दोस्त के साथ खुलकर बात करते हैं उतना किसी और रिश्ते में नहीं कर पाते हैं। अगर आप दोस्त की तरह उसके साथ पेश आएंगे तो उसे अकेला नहीं महसूस होगा। बल्कि वो एक दोस्त के हमेशा साथ होने का भरोसा पाएगी और आपके साथ खुलकर बात करेगी। इसके साथ अगर आप प्रेमी रहेंगे तो उसे खूब प्यार देने की कोशिश करेंगे। 
 

24

4. केयर करना सीखें

केयर रिश्ते की नींव होती है। लेकिन पत्नी अक्सर ये नहीं कर पाते हैं। जिससे रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है। पति हो या फिर पत्नी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए एक दूसरे का केयर करना जरूरी होता है। जैसे पत्नी के सिर में दर्द है तो पति मालिस कर दें। बीमार है तो तुरंत अस्पताल लेकर जाए। उनके पसंद नापसंद के बारे में पूछें। इसकी वजह से उनके अंदर ये विश्वास पैदा होता है कि चाहें जो भी हो जाए पति कभी साथ नहीं छोड़नेवाला है।

34

3. किचन में रहे साथ

अगर आप लविंग और सपोर्टिव हस्बैंड बनना चाहते हैं तो किचन से इसकी शुरुआत र सकते हैं। काम में पत्नी का हाथ बंटाए। अगर खाना नहीं बनाना आता है तो चॉपिंग कर दें। डस्टिंग कर दें। इससे आपकी पत्नी को थोड़ी सी मदद भी मिल जाएगी। साथ ही यह अहसास भी रहेगा कि पति केयर करते हैं। अगर वो काम से थकेगी नहीं तो सोचिए बिस्तर पर आपके साथ ज्यादा वक्त गुजारेंगी। काम के बोझ से महिलाएं इतना थक जाती है कि वो सेक्स में रूची खोने लगती है। इसलिए बिस्तर का रोमांस बनाए रखने के लिए आपको थोड़ा सा घर में वक्त देना होगा।

44

2.करियर को आगे बढ़ने में करें मदद

अक्सर देखा गया है कि महिलाओं को शादी के बाद अपनी जॉब छोड़नी पड़ती है। पति और ससुरालवाले बोलते हैं तुम्हें कमाने की जरूरत क्या है। मैं नहीं कमाता क्या। जिससे पत्नी के अंदर का आत्मविश्वास टूट जाता है। एक अच्छा पति बनने के लिए जरूरी है कि वो अपनी पत्नी से पूछे कि करियर में आगे क्या करना है। अगर वो जॉब करना चाहती है तो उसका सपोर्ट करें। 

और पढ़ें:

WORLD PHYSICAL THERAPY DAY:सर्जरी के बाद की परेशानी हो या पुराना दर्द, फिजिकल थेरेपी से मिलते हैं ये 4 फायदे

बंदूक देखकर भी नहीं डरी छात्रा, बोली नहीं करूंगी तुमसे शादी, तो सरेआम आशिक ने मार दी गोली

मां की लाश के साथ 3 दिन तक 14 महीने का मासूम रहा घर में बंद, फिर जो हुआ वो जान कांप जाएंगे

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos