Published : Jan 10, 2023, 11:45 AM ISTUpdated : Jan 10, 2023, 01:21 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Rishabh Shetty Kantara gets Oscar nomination । ऋषभ शेट्टी ( Rishab Shetty) की कांतारा को ऑस्कर 2023 के लिए सबमिट किया गया था। अब, इस मूवी ने 301 फिल्मों के साथ सर्वश्रेष्ठ पिक्चर और सर्वश्रेष्ठ एक्टर कैटेगिरी में जगह बनाई है। हॉम्बले फिल्म्स द्वारा कांतारा को ऑस्कर 2023 के लिए नॉमेनेशन पेश किया गया था। फिल्म ने दो कैटेगरी में कंटेस्टेंट लिस्ट में जगह बनाई है। इस मूवी को ऋषभ शेट्टी ने लिखा है, एक्टिंग के अलावा फिल्म का डायरेक्शन भी ऋषभ शेट्टी ने किया है । देखें डिटेल...
कांतारा ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म (मेन) और सर्वश्रेष्ठ एक्टर के लिए ऑस्कर लिस्ट में जगह बनाई है। इसकी जानकारी फिल्म मेकर ने शेयर की है ।
210
ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में ऑस्कर अवार्ड लिस्ट में क्वालिफाई किया है। इसका मतलब यह है कि ये फिल्म ऑस्कर मेंबर के लिए मैन नॉमिनेशन के जरिए से आगे बढ़ने के लिए वोट डालने की पात्रता रखती है।
310
कांतारा की ऑस्कर की रेस में जरा देर से एंट्री हुई थी। इसके साथ, एसएस राजामौली की आरआरआर और ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने अपनी ऑस्कर रेस शुरू कर दी है। जल्द ही, ये पता चल जाएगा कि क्या कांतरा फाइनल नॉमिनेशन में जगह बना पाएगी।
410
ऋषभ शेट्टी की कांतारा 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार की जाती है। ग्लोबल लेवल पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली इस फिल्म ने हाल ही में सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे किए हैं।
510
होम्बले फिल्म्स ने कांतारा को ऑस्कर 2023 के लिए सबमिट किया गया था और अब इसे दो कैटेगिरी शामिल किया गया है।
610
होम्बले फिल्म्स ने इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा कि "हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 'कांतारा' को 2 ऑस्कर नॉमिनेशन मिले हैं। उन सभी को दिल से धन्यवाद जिन्होंने हमें सपोर्ट किया है।
710
ऑस्कर के लिए वोटिंग 11 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलेगी। लास्ट नॉमिनेशन 24 जनवरी को होंगे ।
810
कांतारा को ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित, अभिनय और निर्देशित किया गया है। फिल्म में Bhoota Kola tradition (कर्नाटक में प्रचलित) और देवता के बारे में पौराणिक स्टोरी पर बेस्ड है।
910
फिल्म में सप्तमी गौड़ा, अच्युत कुमार और प्रमोद शेट्टी ने भी अहम किरदार निभाए हैं। वहीं ऋषभ शेट्टी ने लीड रोल प्ले किया है ।
1010
केजीएफ: चैप्टर 2 और 777 चार्ली ( KGF: Chapter 2 and 777 Charlie ) के बाद, कांतारा कन्नड़ सिनेमा को आगे लाने में अहम भूमिका निभाई है । इस फिल्म ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।