अनुष्का शेट्टी से नयनतारा-नमिता तक, बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं साउथ की ये 8 एक्ट्रेस

मुंबई/हैदराबाद.  साउथ फिल्मों की सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी 38 साल की हो गई हैं। 7 नवंबर, 1981 को कर्नाटक के मेंगलुरू में जन्मीं अनुष्का का रियल नेम स्वीटी है। बता दें कि अनुष्का नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। उनकी फैमिली में कोई भी फिल्मों में नहीं रहा। अनुष्का खुद फिल्मों में आने से पहले भरत ठाकुर के अंडर में योगा इंस्ट्रक्टर का काम करती थीं। इसी बीच उन पर एक डायरेक्टर की नजर पड़ी और उन्होंने अनुष्का को फिल्म ऑफर कर दी। वैसे तो आपने साउथ की एक्ट्रेसेस के ग्लैमरस फोटो खूब देखें होंगे, लेकिन क्या बिना मेकअप के उनके फोटोज देखें हैं। आज आपको कुछ ऐसे ही फोटोज दिखाने जा रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 6, 2019 1:19 PM IST / Updated: Nov 07 2019, 10:10 AM IST
18
अनुष्का शेट्टी से नयनतारा-नमिता तक, बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं साउथ की ये 8 एक्ट्रेस
अनुष्का ने 2005 में तेलुगु फिल्म 'सुपर' से डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें साउथ में पहचान 2006 में आई फिल्म 'विक्रमरकुडु' से मिली। उन्होंने डॉन' (2007), 'किंग' (2008), 'शौर्यम' (2008), 'बिल्ला' (2009), अरुंधति (2009), 'रगड़ा' (2010), वेदम (2010), वानम (2011), रुद्रमादेवी (2015) और सिंघम-2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
28
नयनतारा ने लक्ष्मी (2006), बॉडीगार्ड (2010), सिम्हा (2010), सुपर (2010), राजा-रानी (2013), इरू मुगन (2016) जैसी फिल्मों में का किया है।
38
नमिता ने 'सोंथम' (2002), चाणक्य (2005), कोवई ब्रदर्स (2006), बिल्ला (2207), इंद्रा (2008) जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
48
काजल अग्रवाल ने मगधीरा (2009), डार्लिंग (2010), मिस्टर परफेक्ट (2011) जैसी कई सुपरहिट तमिल फिल्मों में काम किया है।
58
समांथा रुथ प्रभु ने Vinnaithaandi Varuvaayaa, Dookudu (2011), Neethaane En Ponvasantham (2012), Attarintiki Daredi (2013), Manam (2014), Kaththi (2014) जैसी हिट फिल्मों काम किया हैं।
68
श्रिया सरन ने मानम (2014), शिवाजी द बॉस (2007), छत्रपति (2005), तुझे मेरी कसम (2003), थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम (2004), बाबुल (2006), दृश्यम (2015) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
78
तृषा कृष्णन ने 'मौनम पेसियाधे' (2002), सैमी (2003), घिली (2004), वर्षम (2004), पौर्नामी (2006), सरवन (2009) जैसी फिल्मों में काम किया।
88
स्नेहा उल्ला ने Nenu Meeku Telusa...? (2008), सिम्हा (2010), देवी (2011), मोस्ट वेलकम (2012) जैसी कई साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos