Published : Jan 12, 2023, 07:02 PM ISTUpdated : Jan 12, 2023, 07:12 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Fans of Chiranjeevi Waltair Verayya are waiting for this reason : चिरंजीवी की Waltair Veerayya जल्द रिलीज़ होने वाली है। इसमें श्रुति हासन और रवि तेजा भी हैं, ये मूवी संक्रांति के मौके पर थिएटर में रिलीज़ होगी । चिरंजीवी की फिल्म को लेकर बहुत फैंस में बहुत एक्साइटमेंट है । ट्रेलर में चिंरजीवी का एक्शन अवतार देखने को मिला है । इसमें एक्शन के साथ रोमांस और कॉमेडी भी देखने को मिलेगी । चिरंजीवी की पिछली दो फिल्में - गॉडफादर और आचार्य, बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं थीं। इस खबर में हम आपको कुछ वजह बताएंगे, जो आपको फिल्म देखने के लिए इंस्पायर कर सकती है।
इस फिल्म को देखने की सबसे बड़ी वजह तो यही है कि इसमें तेलुगु सिनेमा के दिग्गज स्टार चिराजीवी हैं । मेगास्टार एक लंबे समय के बाद फुल मसाला कमर्शियल एंटरटेनर में दिखाई देंगे ।
27
इस मूवी की रिलीज़ से पहले मेगास्टार चिरंजीवी ने कहा था कि दर्शक जो चाहते हैं वह करते हैं और दर्शक लंबे समय से मुझे एक कॉर्मिशियल फिल्म में देखना चाहते थे।
37
के एस रवींद्र द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पहली बार चिरंजीवी और रवि तेजा साथ दिखाई दिए हैं। रवि तेजा भी तेलुगु स्टार हैं, उन्होंने अभी दिसंबर में एक सुपरहिट फिल्म दी है। इस वजह से फैंस की उम्मीद बढ़ गई है।
47
Waltair Veerayya में साउथ की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाने वाली श्रुति हासन हैं, जो टॉलीवुड में वापसी कर चुकी हैं। इस संक्रांति रिलीज़ हो रहीं वीरा सिम्हा रेड्डी और वाल्टेयर वीरय्या के साथ आप श्रुति हासन को थिएटर में देख सकते हैं।
57
वाल्टेयर वीरय्या के गाने चार्ट बस्टर पर धमाल मचा रहे हैं । श्रुति के फैंस को ये गाने बहुत पसंद आ रहे हैं । वहीं चिरंजीवी ने भी कहा है कि वह श्रुति हासन के साथ फिर से काम करना चाहेंगे।
67
निर्देशक के एस रवींद्र की 4 साल बाद वापसी
कोरोना महामारी के दौरान कई प्रोजेक्ट रोकने पड़े थे । निर्देशक बॉबी उर्फ के एस रवींद्र की 2019 में आखिरी फिल्म अच्छी नहीं रही वहीं उन्होंने 2021 तक किसी भी नए प्रोजेक्ट शुरु नहीं किया था । बॉबी मेगास्टार चिरंजीवी के साथ नई मूवी के सथ वापसी कर रहे हैं।
77
संक्रांति धमाका
चिरंजीवी की फिल्म संक्रांति पर रिलीज हो रही है, छुट्टी के साथ पर्व का माहौल होने की वजह से इस फिल्म का आंनद ले सकते हैं। संक्रांति के मौके पर चिरंजीवी के फैंस के लिए क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका है।