Kantara Hindi box office : ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने 16 वें दिन की सबसे ज्यादा कमाई, देखें कलेक्शन

Published : Oct 30, 2022, 10:11 PM ISTUpdated : Oct 30, 2022, 10:17 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kantara Hindi box office collection  : ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल और धमाल मचा रखा है। कन्नड़ रिलीज के बाद, फिल्म को धीरे-धीरे ग्लोबल पहचान मिली है। इसके बाद में इस फिल्म को कई भाषाओं में डब करके रिलीज किया गया है । ऋषभ शेट्टी और सप्तमी गौड़ा स्टरार फिल्म ने कैश रजिस्टर में बंपर कलेक्शन किया है। फिल्म का हिंदी डब वर्जन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी रखे है।  बीते दिन 29 अक्टूबर को फिल्म ने हिंदी बेल्ट में अच्छा कारोबार किया है। कांतारा के हिंदी वर्जन के बॉक्स ऑफिस के ऑफीशियल आंकड़े सामने आ गए हैं...

PREV
15
Kantara Hindi box office : ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने 16 वें दिन की सबसे ज्यादा कमाई, देखें कलेक्शन

कांतारा हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शनिवार (29 अक्टूबर) को, कांतारा के हिंदी डब वर्जन ने 14 अक्टूबर, 2022 को रिलीज़ होने के बाद से एक दिन में सबसे अधिक कलेक्शन किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.1 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कांतारा के बॉक्स ऑफिस आंकडे ही इसकी सफलता की कहानी बता रहे हैं। हिंदी बेल्ट में ये मूवी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। 

25

वहीं कांतारा स्टार ऋषभ को अब इस फिल्म हिंदी रीमेक बनाए जाने कोलेकर कोई दिलचस्पी नहीं है।  उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "ऐसे किरदार निभाने के लिए आपको जड़ों और अपनी संस्कृति पर भोरसा करना होगा। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े एक्टर हैं जिनकी मैं तारीफ करता हूं। लेकिन मुझे रीमेक में कोई दिलचस्पी नहीं है।"

35

कांतारा के ऑस्कर में एंट्री के लिए चल रहा ट्रेंड
कांतारा के ऑस्कर में एंट्री के लिए सोशल मीडिया ट्रेंड पर कॉमेन्ट करने के लिए पूछे जाने पर, शेट्टी ने कहा, "मैं उस पर रिएक्शन नहीं देना चाहता हूं।  

45

ऋषभ शेट्टी ने कहा कि  मैंने अभी इसके बारे में 25000 ट्वीट देखे हैं। इससे मुझे खुशी होती है, लेकिन मैं उस पर कॉमेन्ट नहीं करना चाहता हूं। क्योंकि मैंने इसके लिए फिल्म नहीं बनाई थी। मैंने बस अपना काम किया है। 

55

ऋषभ शेट्टी की रजनीकांत से मुलाकात
इस बीच, कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की। एक्टर ने उनके पैर छूकर  आशीर्वाद मांगा। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दिग्गज एक्टर के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी।
 

और पढ़ें...

आमिर खान की मां हार्ट अटैक के बाद ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती, जानिए कैसी है हालत?

दुर्लभ बीमारी से जूझ रहीं साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा, मेगा स्टार चिरंजीवी ने की जल्दी रिकवरी की दुआ

करन जौहर ने दुबई जाकर देखी पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट', स्क्रीनिंग की तस्वीरें हुईं वायरल

1100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'RRR'का नया रिकॉर्ड, जापान में सभी इंडियन फिल्मों को दे डाली मात

Recommended Stories