एंटरटेनमेंट डेस्क, Kantara Hindi box office : अपने प्रीमियर के बाद से, होम्बले फिल्म्स की 'कांतारा' दिन-ब-दिन पॉप्युलैरिटी हासिल कर रही है। फिल्म के कन्नड़ और हिंदी वर्जन ने बिजनेस के लिहाज़ से हर लिस्ट में टॉप रैंकिंग हासिल की है। इसकी बॉक्स ऑफिस की कमाई हर दिन बढ़ रही है। कांतारा मूवी हिंदी की नई रिलीज़ से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। वहीं इस मूवी ने दिवाली के वैकेशन पर जमकर कमाई की है। इसके हिंदी वर्जन ने दूसरे सप्ताह में कुल 29.1 करोड़ की कमाई की है। देखें डेट-टू-डेट कांतारा का धमाकेदार प्रदर्शन ...