रश्मिका मंदाना के साथ काम नहीं करना चाहते कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी, देखें वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kantara star Rishabh Shetty does not want work with Rashmika Mandanna : कन्नड़ सहित कई भाषाओं में डब की गई फिल्म कांतारा ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है । ये मूवी अभी भी मजबूती से थिएटर में टिकी हुई है। एक्टर, राइटर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी को इस मूवी ने सातवें आसमान पर  पहुंचा दिया है। हाल ही में उनके एक इंटरव्यू ने सुर्खियां बटोरीं हैं । ऋषभ शेट्टी ने  रश्मिका मंदाना की बजाए नई एक्ट्रेसेस के साथ काम करने को तरज़ीह दी... 
 

Rupesh Sahu | Published : Nov 25, 2022 8:27 PM / Updated: Nov 25 2022, 08:31 PM IST
17
रश्मिका मंदाना के साथ काम नहीं करना चाहते कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी, देखें वजह

एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने इशारा किया कि उन्हें रश्मिका मंदाना के साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। एक्ट्रेस ने रुपहले पर्दे पर साल  2016 में पर अपनी शुरुआत ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म किरिक पार्टी से की थी। 

27

ऋषभ से Gulte.com के साथ एक इंटरव्यु  में पूछा गया कि वह किस एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहेंगे। इस दौरान उन्हें चार ऑप्शन दिए गए: रश्मिका मंदाना, कीर्ति सुरेश, साई पल्लवी और सामंथा।

37

ऋषभ ने इस पर तत्काल जवाब दिया, "मैं अपनी स्क्रिप्ट पूरी करने के बाद अपनी  एक्ट्रेस को चुनता हूं। मैं न्यूकमर्स के साथ काम करना पसंद करता हूं क्योंकि वे बिना किसी परेशानी के काम करती हैं। 

47

ऋषभ शेट्टी ने रश्मिका मंदाना का नाम लिए बिना कहा कि मैं 'इस' प्रकार की एक्ट्रेस को पसंद नहीं करता हूं। मुझे नई हीरोइन के साथ काम करना ज्यादा सूट करता है ।

57

ऋषभ शेट्टी ने ऐसा क्यों कहा इसके पीछे रश्मिका मंदाना का एक पुराना इंटरव्यु है, इसमें रश्मिका ने ऋषभ शेट्टी और रक्षित शेट्टी के प्रोडक्शन हाउस के बारे में कॉमेन्ट किया था। 

67

दरअसल, ऋषभ शेट्टी  और रक्षित शेट्टी के ऑनरशिप वाले Paramvah Studios की मूवी  किरिक पार्टी  से रश्मिका मंदाना ने करियर की शुरुआत की थी । इसमें  रक्षित ने लीड एक्टर  की भूमिका अदा की थी, रक्षित और रश्मिका फिल्म की शूटिंग के दौरान नज़दीक आ गए थे।

77

रक्षित और रश्मिका ने सगाई भी कर ली थी, हालांकि 14 महीने के बाद दोनों ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया था। इसी वजह से ऱश्मिका ने एक बार  Paramvah Studios को लेकर कोई कॉमेन्ट किया था, जिसकी वजह से ऋषभ शेट्टी उनसे नाराज़ चल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- 
पेटीकोट टाइप पेंट और चप्पल पहनकर निकले विजय देवरकोंडा, फैंस को इस अंदाज़ में दी सेल्फी
Kantara on OTT : ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर कांतारा को देखें घर पर, देखें डिटेल
सलमान की तरह एक्टर नहीं बन पाए सलीम खान, एक्टिंग के बाद राइटर बनने का लिया फैसला, घर में हर मज़हब के मेंबर
अनुपम खेर का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर रह जाएंगे दंग, आज भी करते हैं ये काम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos