11 साल में विजय देवरकोंडा की 16 में से 4 फ़िल्में रहीं ब्लॉकबस्टर, डिजास्टर और फ्लॉप देने में भी नहीं रहे पीछे

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के बैनर तले बनी फिल्म 'लाइगर'(Liger) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म से तेलुगु फिल्मों के एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। यह विजय के करियर की 17वीं फिल्म है। इससे पहले वे 16 फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं 11 साल के करियर में दी गईं इन 17 फिल्मों में से उनकी ब्लॉकबस्टर सिर्फ 4 ही रही हैं। खास बात यह है कि इसमें से भी सिर्फ 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन को एक ही फिल्म पार कर पाई है। आइए आपको बताते हैं विजय देवरकोंडा की  सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में...

Gagan Gurjar | / Updated: Aug 25 2022, 08:30 AM IST

17
11 साल में विजय देवरकोंडा की 16 में से 4 फ़िल्में रहीं ब्लॉकबस्टर, डिजास्टर और फ्लॉप देने में भी नहीं रहे पीछे

विजय देवरकोंडा ने 2011 में आई फिल्म  'Nuvvila' से एक्टिंग डेब्यू किया था, जिसका निर्देशन रवि बाबू ने किया था।फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े तो उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन यह एवरेज रही थी।इसी तरह 2012 में शेखर कम्मुला के निर्देशन वाली 'लाइफ इज ब्यूटीफुल' भी बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ही रही थी। 

27

2012 के बाद विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म 2015 में आई। टाइटल था 'Yevade Subramanyam', जिससे नाग अश्विन ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहली दो फिल्मों के मुकाबले ठीक-ठाक रही थी। लेकिन हिट नहीं थी। 

37

बतौर लीड एक्टर विजय देवरकोंडा ने डेब्यू 2016 में आई 'Pelli Choopulu' से किया, जिसे तरुण भास्कर ने निर्देशित किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 25 करोड़ रुपए कमाए थे और यह ब्लॉकबस्टर रही थी।

47

2017 में विजय ने श्रीनिवास रवीन्द्र के निर्देशन वाली 'द्वारका' और संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी 'अर्जुन रेड्डी' में काम किया। 'द्वारका' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई तो वहीं 'अर्जुन रेड्डी' लगभग 52 करोड़ रुपए कमाकर ब्लॉकबस्टर हो गई।

57

2018 में विजय की 6 फ़िल्में आईं। इनमें से श्रीधर मैरी के निर्देशन में बनी 'Ye Mantram Vesave'फ्लॉप रही। नाग अश्विन के निर्देशन वाली 'महानटी' लगभग 97 करोड़ रुपए और परसुराम के डायरेक्शन वाली 'गीता गोविंदम' लगभग 100 करोड़ रुपए कमाकर ब्लॉकबस्टर रहीं। आनंद शंकर के निर्देशन में बनी 'NOTA' और  तरुण भास्कर के निर्देशन वाली 'Ee Nagaraniki Emaindhi' डिजास्टर साबित हुईं, जबकि राहुल संकृतियान के निर्देशन में बनी सुपरनेचुरल कॉमेडी थ्रिलर 'टैक्सीवाला'  लगभग 35.50 करोड़ रुपए कमाकर हिट साबित हुई।

67

2019 में विजय ने भरत कम्मा निर्देशित 'डियर कॉमरेड' में काम किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 32.56 करोड़ रुपए कमाए थे और फ्लॉप रही थी। इसी साल उन्होंने समीर सुलतान के निर्देशन में बनी 'Meeku Maathrame Cheptha' में कैमियो किया और इसे प्रोड्यूस भी किया। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।

77

2020 में विजय क्रांति माधव के निर्देशन में बनी फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' में काम किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 17 करोड़ रुपए कमाए और फ्लॉप साबित हुई। 2021 में आई डायरेक्टर अनुदीप केवी की फिल्म 'Jathi Ratnalu' में विजय का कैमियो था।फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।

और पढ़ें...

एक्टर ने पीटा, प्रोड्यूसर के कमरे में नहीं गई तो शो से निकाला, खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

Bhabi Ji Ghar Par Hai के एक्टर को चुकानी पड़ी थी देव आनंद जैसा दिखने की कीमत, खुद बयां किया दर्द

Vikram Vedha के लिए ऋतिक रोशन की फीस कर देगी हैरान, रकम इतनी मोटी कि 'रक्षा बंधन' का बजट भी लगे फीका

'झलक दिखला जा 10' के बाद 'Bigg Boss 16' में भी नजर आएंगे पारस कलनावत! यह थी'अनुपमा'छोड़ने की वजह

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos