तृषा कृष्णन
अक्षय कुमार के साथ फिल्म खट्टा मीठा में काम कर चुकीं तृषा कृष्णन का जन्म 4 मई, 1983 को चेन्नई में हुआ था। उन्होंने करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म जोड़ी से की थी। तृषा ने वर्षम, तिरुपाची, आरू, पोरनामी, स्टालिन, सइनीकुडु, कृष्णा, भीमा, सर्वम, नमो वेंकटेश, मनकथा, लॉयन, नायकी, मोहिनी, पेट्टा, रांगी जैसी फिल्मों में काम किया है। 2023 में वो द रोड में नजर आएंगी।