आपको बता दें कि प्रभास, जूनियर एनटीआर से लेकर नागार्जुन महेश बाबू सहित अन्य सेलेब्स के असली नाम जानकर आपको हैरानी जरूर होगी। इनसे से बाहुबली स्टार प्रभास का असली नाम इतना लंबा है कि आप कभी पूरा नाम याद भी नहीं रख पाएंगे। प्रभास का असली नाम है वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति।