10 PHOTOS में नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के हुस्न का जलवा, कभी मारी आंख, कभी बोल्ड अदा से किया घायल

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) फिल्म गुडबाय (Goodbye) से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। ट्रेलर रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर इसे खूब पसंद किया जा रहा है। फैन्स ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे है। आपको बता दें कि फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज की जाएंगी। सामने आए ट्रेलर में रश्मिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। वैसे, 26 साल की रश्मिका का करियर ज्यादा बढ़ा नहीं है लेकिन उन्होंने अपने छोटे से करियर में जितनी भी फिल्मों में काम किया, उनमें 75 फीसदी हिट साबित हुई। रश्मिका की बॉलीवुड फिल्म गुडबाय के ट्रेलर लॉन्च होने के मौका आपको पर उनकी 10 खूबसूरत फोटोज दिखाने जा रहे है...

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2022 5:10 PM IST
110
10 PHOTOS में नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के हुस्न का जलवा, कभी मारी आंख, कभी बोल्ड अदा से किया घायल

रश्मिका मंदाना  ने 2016 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म किरिक पार्टी से की थी। हालांकि, इस फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। पर 2018 में आई फिल्म गीता गोविंदम ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। 

210

रश्मिका मंदाना सिल्वर स्क्रीन पर जितनी खूबसूरत नजर आती है, उतनी ही रियल लाइफ में भी खूबसूरत है। उनकी हर अदा के फैन्स दीवाने है और इसी लिए उन्हें नेशनल क्रश कहा जाता है।

310

रश्मिका मंदाना बोल्ड और सेक्सी लुक में तो खूबसूरत दिखती ही है, साथ ही उनका हर स्टाइल भी फैन्स को दीवाना बना देता है।

410

2020 में रश्मिका मंदाना को गूगल ने नेशनल क्रश ऑफ इंडिया घोषित किया है। गूगल में नेशनल क्रश सर्च करने पर उनका ही नाम आता है। 

510

2021 दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा में रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली की किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया। इस फिल्म ने और ज्यादा फैन्स के बीच पॉपुलर कर दिया। 
 

610

बता दें कि रश्मिका मंदाना पुष्पा पार्ट 2 में भी अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। 

710

रश्मिका के करियर की बात करें तो उन्होंने डियर कॉमरेड, सरिलेरू नेक्केवरू, भीष्मा, किरिक पार्टी, अंजनी पुत्र, चमक, चालो, गीता गोविंदम, देवदास, यजमान, पोगारू और सुल्तान जैसी फिल्मों में काम किया है। 

810

बता दें कि रश्मिका मंदाना पुष्पा और गुडबाय के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू में भी नजर आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग भी तकरीबन पूरी हो चुकी है।
 

910

रश्मिका मंदाना को साउथ के साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे है, लेकिन फिल्में सोच-समझकर साइन कर रही है। बता दें कि एक फिल्म का वे 2 करोड़ रुपए चार्ज करती है।

1010

रश्मिका मंदाना हाईली एजुकेटेड है। उनके पास साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री है। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी और कई विज्ञापनों में भी काम किया। 
 

ये भी पढ़ें

क्या आपने पहचाना Cuttputlli में अक्षय कुमार के 'जीजा' को, कभी एक भयानक हादसे ने बर्बाद कर दिया था करियर

SEX-बोल्डनेस का तड़का और दहशत लेकर आ रही ये 9 वेब सीरीज, जानें कब और कहां देखा जा सकता है इन्हें

'अब तुम बॉलीवुड पत्नी नहीं' सोहेल खान से तलाक के बाद आखिर क्यों उठ रहे सीमा सजदेह को लेकर ऐसे सवाल ?

बेटी के साथ गणेश विसर्जन करने पहुंचे अल्लू अर्जुन, लाडली ने किया पापा संग डांस, PHOTOS देख फैन्स क्रेजी 

73 सालों से बॉलीवुड से जुड़ा है राकेश रोशन का परिवार,  फैमिली के इन 7 दिग्गजों ने खूब कमाया नाम

माथा हिला देगी इन 5 फिल्मों पर मेकर्स द्वारा लगाई रकम, 1 का बजट इतना Cuttputlli जैसी बन जाए 7 मूवी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos