900 किलोमीटर का सफर तय कर इस एक्ट्रेस से मिलने उसके घर पहुंच गया सिरफिरा, इस वजह से उल्टे पांव लौटना पड़ा

मुंबई/बेंगलुरु। पॉपुलर एक्ट्रेस और नेशनल क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) न सिर्फ साउथ बल्कि नॉर्थ इंडिया में भी काफी पॉपुलर हैं। रश्मिका के फैंस उनकी एक झलक पाने को हरदम बेताब रहते हैं। ऐसा ही कुछ रश्मिका मंदाना के साथ तब हुआ, जब एक सिरफिरा फैन 900 किलोमीटर का सफर तय करके कर्नाटक स्थित उनके घर पहुंच गया। हालांकि,  रश्मिका उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थीं और वो मुंबई में अपने हिंदी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही थीं। बता दें कि रश्मिका इन दिनों मुंबई में अपनी फिल्म 'गुडबाय' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं और इसका डायरेक्शन विकास बहल कर रहे हैं। इस वजह से पुलिस ने लौटाया घर..

Asianet News Hindi | Published : Jun 27, 2021 1:24 PM IST
19
900 किलोमीटर का सफर तय कर इस एक्ट्रेस से मिलने उसके घर पहुंच गया सिरफिरा, इस वजह से उल्टे पांव लौटना पड़ा

रश्मिका मंदाना को जैसे ही इस खबर का पता चला तो एक्ट्रेस ने फौरन ट्वीट किया और अपने फैंस से गुजारिश की कि वे ऐसा कुछ न करें और केवल सोशल मीडिया के माध्यम से ही अपना प्यार भेजते रहें। 

29

इतना ही नहीं, रश्मिका ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो कभी ना कभी अपने उस फैन से जरूर मिलेंगी। रश्मिका ने लिखा- दोस्तों अभी मुझे पता चला कि आप में से एक फैन ने लंबा सफर तय किया और मुझे देखने के लिए घर पहुंचा है। प्लीज ऐसा न करें, मुझे बुरा लगा कि मैं आपसे नहीं मिल पाई। मैं उम्मीद करती हूं कि आपसे एक दिन जरूर मिलूंगी।
 

39

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना का ये फैन उनसे मिलने के लिए तेलंगाना से कर्नाटक के कोडागु गया था। उसने रश्मिका के घर का पता गूगल से निकाला और वहां के लोकल लोगों से भी पूछा। इसके बाद वहां रहने वाले लोगों ने फौरन पुलिस को खबर की और उसे घर वापस भेज दिया गया। 

49

कन्नड़ फिल्मों की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रश्मिका मंदाना को गूगल ने 2020 में नेशनल क्रश ऑफ इंडिया घोषित किया है। गूगल में नेशनल क्रश सर्च करने पर रश्मिका का नाम आता है। 5 अप्रैल, 1996 को विराजपेट कर्नाटक में जन्मीं रश्मिका के न सिर्फ आउटफिट चर्चा में रहते हैं बल्कि उनके क्यूट फेस, ब्यूटी और स्‍टाइल पर भी लोग फिदा रहते हैं।

59

एक इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया कि उन्हें तमिल कल्चर काफी प्रभावित करता है और वो किसी तमिलियन लड़के से ही शादी करना चाहती हैं। रश्मिका के मुताबिक, मैं तमिलनाडु के कल्चर से बहुत प्रभावित हुई हूं और खासकर उनके खाने से। मुझे तमिल खाने से प्यार हो गया है और वो बहुत डिलिशियस है। उम्मीद है मैं एक तमिलियन के साथ शादी करूंगी और तमिलनाडु की बहू बनूंगी।
 

69

बता दें कि फिल्म 'गीता गोविंदम' में रश्मिका मंदाना के हीरो रहे एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ उनके अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रहती हैं। दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं। कई बार कपल को डिनर डेट पर भी स्पॉट किया जा चुका है। विजय रश्मिका की फैमिली के साथ भी क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी रिलेशनशिप को कबूल नहीं किया है।

79

विजय देवरकोंडा ने इसी साल 9 मई को बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर रश्मिका ने अपनी सोशल स्टोरी पर विजय देवरकोंडा के साथ बिताए गए स्पेशल मोमेंट की फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। इन फोटोज में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए थे। फोटो शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा था- मुझे पता है कि मैं सुपर लेट हूं... लेकिन हैप्पीएस्ट बर्थडे मिस्टर देवरकोंडा।

89

रश्मिका को बॉलीवुड से भी कई फिल्मों के ऑफर मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना को शाहिद कपूर के ऑपोजिट फिल्म 'जर्सी' के लिए अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। रश्मिका मंदाना फिलहाल एक फिल्म के 2 करोड़ रुपए लेती हैं।

99

इसके साथ ही रश्मिका अब साउथ की हाइएस्ट पेड ऐक्ट्रेसेस में शामिल हो चुकी हैं। रश्मिका मंदाना ने 2016 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और सिर्फ 4 साल में ही साउथ की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही हैं। फीस के मामले में अब रश्मिका नयनतारा, अनुष्का शेट्टी और नागार्जुन की बहू समांथा को टक्कर दे रही हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos