रश्मिका मंदाना ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड को लेकर तोड़ी चुप्पी, ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

मुंबई। अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्सप्रेशन के लिए मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) फिल्म 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' में साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ नजर आई थीं। इन फिल्मों में इस जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया। इतना ही नहीं, कई बार तो लोग ये भी कहते हैं कि रश्मिका और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) के बीच अफेयर चल रहा है। इसकी एक वजह इन दोनों की क्लोज बॉन्डिंग भी है। हाल ही में रश्मिका ने विजय के साथ अफेयर की खबरों को लेकर काफी कुछ कहा। जानें रूमर्ड BF को लेकर क्या कुछ बोलीं रश्मिका..

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2021 2:07 PM IST
18
रश्मिका मंदाना ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड को लेकर तोड़ी चुप्पी, ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में बात की। रश्मिका ने कहा- मुझे लगता है कि हम दोनों  अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों की एनर्जी मैच करती है और यही वजह है कि हमें अपनी केमिस्ट्री दिखाने के लिए बहुत ज्यादा अफर्ड भी नहीं करना पड़ता। 

28

रश्मिका से जब पूछा गया कि उनके फैंस दोबारा विजय के साथ उन्हें ऑन-स्क्रीन कब देख पाएंगे? इस पर रश्मिका ने कहा- उनके साथ मेरी तीसरी फिल्म के बारे में उनसे ही पूछना पड़ेगा। वो ‘लिगर’ की शूटिंग कर रहे हैं और मैं मुझे उस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अगर मेरी और उनकी टाइमलाइन मैच होती है तो हम जरूर अगली फिल्म करेंगे।

38

बता दें कि विजय देवरकोंडा ‘लिगर’ से अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इसी साल 18 जनवरी को विजय ने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘लिगर’ का पहला पोस्टर शेयर किया था। इसके कुछ समय बाद रश्मिका ने अपनी टाइमलाइन पर उनका पोस्टर रीट्वीट करते हुए विजय के लिए एक खूबसूरत-सा मैसेज लिखा था। 

48

रश्मिका ने विजय के लुक की तारीफ करते हुए लिखा था- मैं प्राउड फील कर रही हूं। किलर पोस्टर। अपने मास्टरपीस को स्क्रीन पर देखने का इंतजार अब और नहीं कर सकती। मेरे प्यारे शैतान विजय देवरकोंडा को ऑल द बेस्ट।

58

विजय देवरकोंडा ने इसी साल 9 मई को बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर रश्मिका ने अपनी सोशल स्टोरी पर विजय देवरकोंडा के साथ बिताए गए स्पेशल मोमेंट की फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। इन फोटोज में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए थे। फोटो शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा था- मुझे पता है कि मैं सुपर लेट हूं... लेकिन हैप्पीएस्ट बर्थडे मिस्टर देवरकोंडा। 

68

कुछ दिनों पहले रश्मिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें तमिल कल्चर काफी प्रभावित करता है और वो किसी तमिलियन लड़के से ही शादी करना चाहती हैं। रश्मिका के मुताबिक, मैं तमिलनाडु के कल्चर से बहुत प्रभावित हुई हूं और खासकर उनके खाने से। मुझे तमिल खाने से प्यार हो गया है और वो बहुत डिलिशियस है। उम्मीद है मैं एक तमिलियन के साथ शादी करूंगी और तमिलनाडु की बहू बनूंगी।

78

रश्मिका बहुत ही कम समय में टॉलीवुड (तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री) में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस बनीं। फिल्म मिशन मजनू के जरिए वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं। रश्मिका मंदाना ने अपनी स्कूलिंग कूर्ग पब्लिक स्कूल कोडगू से की है। जबकि आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने मैसूर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड साइंस से पढ़ाई की।

88

वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका जल्द ही पुष्पा, मिशन मजनू और गुडबाय जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। रश्मिका ने 4 सालों में करीब 10 फिल्मों में काम किया है। इनमें किरिक पार्टी, अंजनी पुत्र, चमक, चलो, गीता गोविंदम, देवदास, यजमान, डियर कॉमरेड, सरिलेरू नेक्केवरू और भीष्मा, पोगारू और सुल्तान जैसी फिल्में शामिल हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos