क्या कमाऊ साउथ इंडस्ट्री की इन 10 फिल्मों का सीक्वल दिखा पाएगा जलवा, अल्लू अर्जुन से विक्रम तक पर लगा दांव

एंटरटेनमेंट डेस्क. भारत की साउथ इंडस्ट्री (South Industry) से चार फिल्म इंडस्ट्री अब नेशनल और इंटरनेशन दोनों प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक कई मेगा और ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर अपना सिक्का जमा चुकी हैं। इसमें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री वर्तमान में सबसे बड़ी इंडस्ट्री बनकर सामने आई हैं। वहीं, कन्नड़ इंडस्ट्री दूसरे स्थान पर है। मलयालम सिनेमा, हमेशा की तरह कई शानदार फिल्मों का निर्माण कर रहा है, जबकि तमिल इंडस्ट्री में कंटेंट के साथ बेहतरीन फिल्में भी देखने को मिल रही है। ये तो सभी जानते है कि पिछले कुछ समय से साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त जलवा दिखाया और अब सुनने में आ रहा है कि कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल पर काम चल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंतारा (Kantara) से लेकर पोन्नियन सेल्वन ( Ponniyin Selvan), आरआरआर (RRR) और विक्रम ( Vikram) सहित कई फिल्में के सीक्वल पर मेकर्स करोड़ों रुपए खर्च कर रहे है। कुछ सीक्वल फिल्मों की रिलीज डेट तक सामने आ चुकी है। आज आपको इस पैकेज में उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है, जिसका धमाकेदार सीक्वल आने वाले समय में देखने को मिलेगा, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2023 2:27 PM IST
110
क्या कमाऊ साउथ इंडस्ट्री की इन 10 फिल्मों का सीक्वल दिखा पाएगा जलवा, अल्लू अर्जुन से विक्रम तक पर लगा दांव

पोन्नियन सेल्वन 1 की मिली भारी सफलता के बाद, निर्माता अब अप्रैल 2023 में इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं। पोन्नियिन सेल्वन के डायरेक्टर मणिरत्नम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का दूसरा पार्ट पहले पार्ट से ज्यादा धमाकेदार है। इसमें भी पार्ट 1 की लीड स्टार कास्ट चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, तृषा कृष्णन, जयम रवि दोबारा अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। इसका बजट 250 करोड़ है।

210

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर का भी सीक्वल आ रहा है। उन्होंने कुछ इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे आरआरआर की अगली कड़ी लेकर आ रहे हैं और इस पर काम भी शुरू हो गया है। उन्होंने पुष्टि की कि आरआरआर 2 के लिए रोमांचक कहानी का आइडिया मिल गया है और जल्द ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। 
 

310

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और सुकुमार फिलहाल पुष्पा 2: द रूल की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो पुष्पा फ्रेंचाइजी की सबसे अवेटेड सीक्वल है। पहले पार्ट के ब्लॉकबस्टर होने के बाद से ही फैन्स इसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यही वजह है कि इसे पहले पार्ट के मुकाबले हाई स्केल पर बनाया जा रहा है। इसका बजट 450 करोड़ है। 

410

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म विक्रम ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया। कमल हासन की इस कमबैक की सफलता को देखते हुए मेकर्स अब इसके सीक्वल पर काम कर रहे हैं। मेकर्स ने पुष्टि की है कि विक्रम 2 भी आ रही है। 

510

कंतारा के मेकर्स ने हाल ही में पुष्टि की है कि दुनियाभर के दर्शकों का प्यार हासिल करने वाली इस कन्नड़ फिल्म का सीक्वल तैयार किया जाएगा। हालांकि, एक्टर-निर्देशक ऋषभ शेट्टी और प्रोडक्शन बैनर होम्बले फिल्म्स ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि दूसरा भाग प्रीक्वल होगा या सीक्वल।

610

निर्देशक लोकेश कनगराज ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का सीक्वल लेकर आ रहे हैं और कार्थी के साथ फिर से काम करने के लिए कमर कस ली है। फिल्म ​​कैथी, लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का पहला पार्ट थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सीक्वल में फिल्म विक्रम के कुछ लीड स्टार्स इसका हिस्सा होंगे।

710

मोहनलाल-पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी की फिल्म एल 2: एम्पुरन 2019 में रिलीज हुई थी। अब इस ब्लॉकबस्टर के सीक्वल पर काम किया जा रहा है और इसे बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारी की जा रही है। फिल्म  2023 के मध्य तक फ्लोर आएगी।
 

810

मीनल मुरली 2, यह एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, इसके सीक्वल को लेकर पुष्टि हो गई है। डायरेक्टर बेसिल जोसेफ की इस फिल्म में लीड एक्टर टोविनो थॉमस हैं। फिलहाल, बेसिल अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी है, जिसके खत्म होते ही मीनल मुरली के दूसरे पार्ट पर काम शुरू हो जाएगा। 

910

पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म जन गण मन का भी पार्ट 2 आ रहा है। दीजो जोस एंटनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का सीक्वल भी कन्फर्म हो गया है। हालांकि, जन गण मन फ्रेंचाइजी की अगला पार्ट प्रीक्वल होगा और इसमें पृथ्वीराज द्वारा निभाए गए कैरेक्टर अरविंद स्वामीनाथन की शुरुआती लाइफ के बारे में बताया जाएगा। 

1010

हाल ही में फिल्म जय भीम के निर्माताओं ने पुष्टि की कि सूर्या स्टारर इस मूवी का दूसरा पार्ट आ रहा है। सीक्वल में निर्देशक टीजे ज्ञानवेल सूर्या के किरदार को और विस्तार से बताने की प्लानिंग कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें
बाथरूम से PHOTOS शेयर कर XXX Star आभा पॉल ने मचाया बवाल, बोल्डनेस देख होश खो बैठे फैन्स

PHOTOS: नशे में धुत मिस्ट्री ब्वॉय की बाहों में दिखी अजय देवगन की बेटी, SEXY न्यासा ने दिखाया हॉट फिगर

FLOP सलमान-SRK पर पैसा लगा मेकर्स ने लिया रिस्क, 2023 में होगा बॉक्स ऑफिस पर होगा 2500 Cr का गेम

SRK-सलमान से दिशा पाटनी तक, जब 8 CELEBS ने एब्स फ्लॉन्ट कर चौंकाया, PHOTOS में देखें धांसू फिजिक

950 Cr का दांव SRK-सलमान पर, लेकिन FLOP अक्षय कुमार दोनों पर भारी, ऐसे बिगाड़ेंगे BOX OFFICE का गणित

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos