Samantha Ruth Prabhu की शाकुंतलम इस तारीख को हो रही रिलीज़, पोस्टर देख फैंस ने बताया - एंजिल

एंटरटेनमेंट डेस्क, Samantha Ruth Prabhu Shakuntalam is releasing on February 17 : काथुवाकुला रेंदु काधल और यशोदा (Kaathuvaakula Rendu Kaadhal, Yashoda ) की सफलता के बाद, सामंथा प्रभु शाकुंतलम के साथ सभी को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। गुणशेखर के डायरेक्शन वाली मूवी के बारे में फिल्म मेकर आज यानि 2 जनवरी को अपडेट दी है। शाकुंतलम के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज का ऐलान किया है।  समांथा और देव मोहन की जोड़ी का बेहद रोमांटिक पोस्टर रिलीज़ के साथ ही वायरल हो गया है। देखें फिल्म की डिटेल...

Rupesh Sahu | Published : Jan 2, 2023 8:19 AM IST / Updated: Jan 02 2023, 01:57 PM IST
18
Samantha Ruth Prabhu की शाकुंतलम इस तारीख को हो रही रिलीज़, पोस्टर देख फैंस ने बताया - एंजिल

शाकुंतलम का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है। इसमें सामंथा और  देव मोहन बेहद  रोमांटिक मूड में सीन क्रिएट  करते हुए नज़र आ रहे हैं। 

28

फिल्म मेकर ने थिएटर में इसकी रिलीज़ तारीख भी बता दी है। ये मूवी 17 फरवरी को थिएटर की स्क्रीन पर नज़र आएगी । शाकुंतलम को 2डी और 3डी में कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा ।

38

निर्देशक गुणशेखर की शाकुंतलम में सामंथा रुथ प्रभु शकुंतला के रूप में  लीड रोल निभाएंगी। नए पोस्टर्स को देखकर फैंस ने समांथा को ऐंजिल बताया है । 

48

आज यानि 2 जनवरी को सामंथा ने शकुंतलम की रिलीज़ की तारीख की घोषणा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है । पोस्टर और रिलीज की तारीख को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "विटनेस द #EpicLoveStory #Shakuntalam 17 फरवरी 2023 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में! 3D (sic) में भी।

58

शाकुंतलम एक पौराणिक ड्रामा मूवी है, जिसे गुणशेखर ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म कालिदास के नाटक शकुंतला पर बेस्ड है। 

68

सामंथा शकुंतला की भूमिका निभा रही हैं, वहीं देव मोहन राजा दुष्यंत की भूमिका में दिखाई देंगे । इस मूवी में मोहन बाबू, गौतमी, अदिति बालन और अनन्या नगल्ला भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

 

 

78

सामंथा का क्रेज पूरे भारत में बढ़ रहा है। फ़िलहाल सामंथा के हाथ में बॉलीवुड इंडस्ट्री के  दो या तीन प्रोजेक्ट हैं।

 

88

नागा चैतन्य से तलाक लेने के बाद सामंथा का पूरा ध्यान अपने करियर पर है। वे पुष्पा के एक गाने में आयटम सांग में नज़र आईं थी। पहली बार आइटम सॉन्ग से उनके फैंस मंत्रमुग्ध हो गए थे। वहीं उनकी यशोदा मूवी ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इसके बाद पूरी दुनिया में  उनका  क्रेज है।

ये भी पढ़ें
950 Cr का दांव SRK-सलमान पर, लेकिन FLOP अक्षय कुमार दोनों पर भारी, ऐसे बिगाड़ेंगे BOX OFFICE का गणित

इन 15 फिल्मों ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर खूब मचाया गदर, लेकिन टॉप में आमिर-अक्षय-सलमान की 1 भी मूवी नहीं

क्या SEXY उर्फी जावेद संग हुई मारपीट, वायरल PHOTOS में देखें चेहरे पर चोट के निशान और आंखों के सूजन

2023 में धमाल मचाएंगी 10 नई जोड़ियां, सलमान-अक्षय करेंगे खुद से आधी उम्र की हीरोइन संग रोमांस 

2023 में गेम पलटने आ रहे 8 धांसू TV सीरियल, अनुपमा-गुम है किसी के प्यार में की TRP को लगेगा झटका

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos