साउथ रीति-रिवाज से हुई चिरंजीवी की भतीजी की शादी, हल्दी सेरेमनी से शादी तक देखें वेडिंग एल्बम

Published : Dec 10, 2020, 10:16 AM IST

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिंरजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला अपने मंगेतर चैतन्य जोनालागड्डा के साथ बुधवार 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गईं। दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर को चुना, जहां उदय विलास पैलेस में शादी की रस्में पूरी हुईं। इन रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें हल्दी सेरेमनी से शादी तक की सभी फोटोज हैं। हल्दी सेरेमनी में निहारिका के साथ जमकर हुई मस्ती...

PREV
110
साउथ रीति-रिवाज से हुई चिरंजीवी की भतीजी की शादी, हल्दी सेरेमनी से शादी तक देखें वेडिंग एल्बम

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में हल्दी सेरेमनी के बाद निहारिका को होने वाले पति के साथ रस्म के मुताबिक साथ में नहलाया गया। रस्म पूरी होने के बाद ही सबने एक-दूसरे पर जमकर पानी बहाया। 
 

210

तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि मानो ये शादी नहीं बल्कि होली हो। एक तस्वीर में निहारिका के होने वाले पति भी पानी फेंकते दिखे। इस पूरी रस्म के दौरान सभी की खुशी ठिकाना नहीं था। शादी की चमक दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर साफ तौर से दिख रही थी। 
 

310

हल्दी सेरेमनी के बाद पानी से खेलते और मस्ती करते निहारिका के पति। 

410

वहीं, शादी की रस्म बीते दिन हुई। निहारिका की शादी साउथ रीति-रिवाजों से की  गई। इस दौरान निहारिका ने मांग टीका, बड़ी नथ, बालों में गजरा और हैवी जूलरी पहने दिखीं। दुल्हन के लिवाज में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

510

शादी से पहले सोमवार रात को निहारिका की संगीत सेरेमनी कार्यक्रम आयोजन किया गया था, जिसमें निहारिका और चैतन्य के साथ सभी परिवार वालों और दोस्तों ने जमकर इंजॉय किया था। शादी में शामिल होने के लिए चिरंजीवी, राम चरन और अल्लू अर्जुन उदयपुर पहुंचे हैं।

610

शादी की रस्में निभाते निहारिका और उनके पति चैतन्य जोनालागड्डा।

710

बता दें, निहारिका एक्टर और प्रोड्यूसर नागेंद्र बाबू की बेटी हैं, जो चिरंजीवी के भाई हैं। निहारिका के भाई वरुण तेज भी तेलुगु सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं।

810

भतीजी की शादी में कुर्ता पायजामा में दिखे चिरंजीवी।

910

राम चरन के अलावा अल्लू अर्जुन और अल्लू शिरीष भी निहारिका के कजिन हैं। संगीत समारोह के कुछ वीडियो भी इंस्टाग्राम पर फैन एकाउंट से शेयर हुए हैं, जिनमें निहारिका और चैतन्य थिरकते दिख रहे हैं।

1010

पत्नी के साथ अल्लू अर्जुन।

Recommended Stories