जिस लड़की के चलते टूटी नागार्जुन की शादी बाद में वही बनी पत्नी, इस वजह से दिया था बीवी को तलाक

मुंबई/हैदराबाद। साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन 61 साल के हो चुके हैं। 29 अगस्त, 1959 को जन्मे नागार्जुन ने 1986 में फिल्म 'विक्रम' से डेब्यू किया था। बॉलीवुड में उन्होंने 1990 में आई मूवी 'शिवा' में पहली बार काम किया था। करीब 90 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके नागार्जुन ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी 1984 में लक्ष्मी दग्गुबती से हुई थी। हालांकि शादी के 6 साल बाद ही 1990 में दोनों का तलाक हो गया। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2020 3:15 PM IST
19
जिस लड़की के चलते टूटी नागार्जुन की शादी बाद में वही बनी पत्नी, इस वजह से दिया था बीवी को तलाक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 80 और 90 के दशक में नागार्जुन ने उस दौर की एंग्लो-इंडियन एक्ट्रेस अमाला मुखर्जी के साथ कई फिल्मों में काम किया था। कहा जाता है कि साथ-साथ काम करते हुए नागार्जुन और अमाला को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। इसकी भनक जैसे ही उनकी पहली पत्नी लक्ष्मी को लगी तो मामला तलाक तक जा पहुंचा।

29

इसके बाद नागार्जुन ने भी साफ कह दिया था कि उन्हें उनका सच्चा प्यार अमाला के रूप में मिल चुका है और अब वो उनसे ही शादी करेंगे। अमाला ने 1986 में आई तेलुगु फिल्म 'मैथिली एन्नई काथली' से डेब्यू किया था। हालांकि 1992 में नागार्जुन से शादी के बाद अमाला ने एक्टिंग छोड़ दी।  

39

अमाला ने बतौर मॉडल करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में वो अक्सर सेट पर टाइम से पहुंच जाती थीं। एक बार अमाला शूटिंग के लिए सेट पर अपनी वैनिटी वैन में बैठी हुई थीं और इसी बीच नागार्जुन उन्हें सरप्राइज देने के लिए अचानक वहां पहुंच गए। 

49

हालांकि नागार्जुन ने देखा कि अमाला कुर्सी पर बैठकर रो रही हैं। इस पर नागार्जुन ने पूछा क्या हुआ, तो अमाला ने जवाब दिया- मुझे फिल्म के अगले सीन के लिए जो कपड़े पहनने को बोला गया है, वो काफी अजीबोगरीब हैं और मैं उसे नहीं पहनना चाहती। 

59

इस पर नागार्जुन ने अमाला से कहा- मैं इस बारे में डायरेक्टर से बात करता हूं। इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर से बोलकर अमाला के कपड़े चेंज करवा दिए। नागार्जुन के सपोर्ट को देखकर अमाला के दिल में उनके लिए सॉफ्ट कॉर्नर आ गया।

69

इसके बाद नागार्जुन और अमाला दोनों अक्सर मिलने लगे। एक बार दोनों किसी फिल्म के सिलसिले में यूएस में थे। तभी नागार्जुन ने अमाला को प्रपोज कर दिया। बाद में जून, 1992 में चेन्नई में हुई एक प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने शादी कर ली। इनकी शादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री ये कोई बड़ी सेलेब्रिटी नहीं पहुंची थी। कुछ फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में ही दोनों ने शादी कर ली थी।

79

शादी के दो साल बाद अप्रैल, 1994 में अमाला ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अखिल रखा। अखिल की सगाई पहले श्रिया भूपल के साथ तय हुई थी, लेकिन बाद में कुछ कारणों के चलते यह टूट गई।

89

पहली पत्नी लक्ष्मी दग्गुबती से नागार्जुन का एक बेटा है, जिसका नाम नागा चैतन्य है। नागा का जन्म 1986 में हुआ। नागा चैतन्य की शादी साउथ एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु के साथ हुई है। बता दें कि नागा चैतन्य भी साउथ फिल्मों के एक्टर हैं।

99

नागार्जुन ने अमाला के साथ कई फिल्मों में काम किया है। इनमें किराई दादा (1987), चिन्नाबाबू (1987), शिवा (1989), प्रेम युद्धम (1989) और निर्णयम (1991) जैसी फिल्में शामिल हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos