अरबपति बिजनेसमैन की पोती है चिरंजीवी की बहू, फैमिली में हैं इतने मेंबर्स, कौन क्या करता है जानें

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) आज यानी 22 अगस्त को 67 साल के हो गए है। उनका जन्म 1955 में आंध्र प्रदेश में हुआ था। शायद कम ही लोग जानते है कि चिरंजीवी उनका असली नाम नहीं है, बल्कि उनका असली नाम कोनीडेली शिव शंकर वरा प्रसाद है। साउथ के साथ बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करने वाले चिरंजीवी के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते है लेकिन उनकी फैमिली में कौन-कौन है इसके बारे में कम ही लोगों को पता है। वैसे, आपको बता दें कि चिरंजीवी अरबपति बिजनेसमैन की पोती को अपनी बहू बनाया है। नीचे पढ़ें चिरंजीवी के फैमिली के मेंबर्स के बारे में और जान कौन क्या करता है...

Asianet News Hindi | / Updated: Aug 22 2022, 07:00 AM IST
19
अरबपति बिजनेसमैन की पोती है चिरंजीवी की बहू, फैमिली में हैं इतने मेंबर्स, कौन क्या करता है जानें

सबसे पहले बात चिरंजीवी की ही। उन्होंने 1980 में सुरेखा से शादी की थी और कपल के 3 बच्चे है। एक बेटा राम चरण और दो बेटियां श्रीजा और सुष्मिता है।

29

चिरंजीवी का बेटा राम चरण साउथ फिल्मों का सुपरस्टार है। इसी साल आई उनकी फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। राम चरण ने साउथ फिल्म चिरुथा से एक्टिंग की फील्ड में डेब्यू किया। वे एक बॉलीवुड फिल्म जंजीर में भी नजर आए थे। 

39

आपको बता दें कि राम चरण एक्टिंग के साथ करोड़ों का बिजनेस भी करते है। उनकी खुद की एयरलाइन्स है। उन्होंने 2012 में अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की है। 

49

बात चिरंजीवी की बेटियों की करें तो दोनों बेटियों यानी श्रीजा और सुष्मिता की शादी हो चुकी है। श्रीजा ने 2007 में लव मैरिज की थी लेकिन बाद में उनके पति संग रिश्ते खराब होने और दोनों अलग हो गए। फिर श्रीजा ने 2016 में एक ज्वैलरी बिजनेसमैन से शादी की। वहीं, सुष्मिता ने 2006 में विष्णु प्रसाद से शादी की। 
 

59

चिरंजीवी के दो भाई नागेंद्र बाबू और पवन कल्याण है वहीं उनकी बहन भी है, जिसका नाम विजया दुर्गा है। चिरंजीवी के दोनों भाई साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। दोनों ने ही कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। 
 

69

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी चिरंजीवी के रिश्तेदार है। अल्लू चिरंजीवी के भतीजे है। मतलब उनकी पत्नी सुरेखा अल्लू की सगी बुआ है। अल्लू अर्जुन के दो भाई है अल्लू वेकंटेश और अल्लू शिरीष। 

79

वहीं, साउथ फिल्मों के सुपरस्टार साई धरम तेज चिरंजीवी के भांजे है यानी उनकी बहन विजया दुर्गा के बेटे है। वहीं, चिरंजीवी के भाई नागेंद्र बाबू के दो बच्चे हैं बेटा वरुण तेज और बेटी निहारिका कोनीडेला। वरुण साउथ फिल्मों में एक्टिव है।

89

बात चिरंजीवी के करियर की करें तो उन्होंने फिल्म पनुधिल्लु से करियर की शुरुआत की थी। बता दें कि घराना मोगुडु उनकी पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

99

उन्होंने कोंडवेट्टी दोंगा, मांची डोंगा, पसिवादी प्रणाम, यामूडीकी मोगुड़ू सहित कई फिल्मों में काम किया। बता दें कि इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म आचार्य बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। चिरंजीवी अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। 

 

ये भी पढ़ें
कौन हैं बिना मर्द सुहागन बनने वाली कनिष्का सोनी? सिंदूर-मंगलसूत्र में दिखीं तो सवालों में घिर गईं

लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन का निकला दम, साउथ की इन दो छोटी फिल्मों फिर लूट लिया बॉक्स ऑफिस

Cutputlli से पहले अक्षय कुमार ने की साउथ की इन 8 हिट फिल्मों की रीमेक, सिर्फ इतनी ही दिखा पाईं कमाल

ऑनस्क्रीन देवर भाभी 20 साल से रह रहे साथ, इस वजह से अभी तक नहीं की TV कपल ने शादी

बिना ब्रा के सड़कों पर घूमती दिखीं पूनम पांडे, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स, एक बोला-आ गई मर्दाना औरत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos