दो बेटियों और एक बेटे के पिता हैं 65 साल के चिरंजीवी, अरबपति बिजनेसमैन की पोती है उनकी बहू

मुंबई/हैदराबाद। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी आज अपना 65 साल के हो गए हैं। 22 अगस्त, 1955 को आंध्र प्रदेश के मोगालथुर में जन्मे चिरंजीवी का असली नाम कोनीडेला शिव शंकर वरा प्रसाद है। मां के कहने पर उन्होंने फिल्मों में अपना नाम चिरंजीवी रखा, जिसका मतलब है हमेशा जीवित रहने वाला। चिरंजीवी के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनके फैमिली मेंबर्स के बारे में कम ही लोगों को पता है। उनके जन्मदिन के मौके पर हम बता रहे हैं, चिरंजीवी की फैमिली के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2020 9:42 PM
19
दो बेटियों और एक बेटे के पिता हैं 65 साल के चिरंजीवी, अरबपति बिजनेसमैन की पोती है उनकी बहू

चिरंजीवी ने 1980 में सुरेखा से शादी की। उनके तीन बच्चे हैं। बेटे का नाम रामचरण तेजा है, जो साउथ फिल्मों के जाने-माने एक्टर हैं। 27 मार्च, 1985 को हैदराबाद में जन्मे रामचरण ने करियर की शुरुआत 2007 में आई फिल्म 'चिरुथा' से की थी। रामचरण एक्टर होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं। 

29

चिरंजीवी के बेटे रामचरण की शादी 14 जून, 2012 को अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से हुई है। अपोलो हॉस्पिटल्स के देशभर में कई मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स हैं। इसके अलावा भी उनके कई बिजनेस हैं।

39

बेटे रामचरण के अलावा चिरंजीवी की दो बेटियां श्रीजा और सुष्मिता हैं। सुष्मिता की शादी विष्णु प्रसाद से 2006 में हुई थी। वहीं, श्रीजा ने शिरीष भारद्वाज से 2007 में सीक्रेट मैरिज की थी। लेकिन बाद में दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे। श्रीजा ने शिरीष पर दहेज मांगने का आरोप लगाया था। बाद में दोनों ने तलाक ले लिया। फिर श्रीजा ने परिवारवालों की मर्जी से 2016 में ज्वैलरी बिजनेसमैन कल्याण से शादी की।

49

चिरंजीवी के पिता हवलदार थे, इस वजह से उनका ट्रांसफर होता रहता है। यही कारण है कि चिरंजीवी का बचपन गांव में दादा-दादी के पास बीता। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था। कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद वे मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट (1976) में एडमिशन लेने चेन्नई आ गए ताकि एक्टिंग में अपना करियर बना सके। 

59

चिरंजीवी ने अपने करियर की शुरुआत 'पुनधिरल्लु' फिल्म से की लेकिन उनकी पहली रिलीज फिल्म 'प्रणाम खरीदु' (1978) है। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए। 1982 में आई फिल्म 'इंटलो रामय्या वीडिलो कृष्णय्या' में वे बतौर लीड एक्टर नजर आए। ये फिल्म सुपरहिट रही। 

69

चिरंजीवी की 1992 में आई फिल्म 'घराना मोगुडु' ऐसी पहली तेलुगु फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपए की कमाई की थी। उनको दस बार फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। वे ऐसे पहले स्टार हैं, जिन्होंने अपनी खुद की वेबसाइट शुरू की। उन्होंने इस पर अपने इवेंट और फिल्मों को प्रमोट करने का सिलसिला शुरू किया था। 

79

चिरंजीवी ने फिल्मों में नाम कमाने के बाद 2008 में राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने अपनी प्रजा राज्यम पार्टी बनाई। बाद में उनकी पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया। उनका बेटा रामचरण तेजा भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार हैं। 

89

चिरंजीवी की प्रमुख फिल्मों में 'पसिवादी प्रणाम' (1987), 'यामूडीकी मोगुड़ू' (1988), 'मांची डोंगा' (1988), 'कोंडवेट्टी दोंगा' (1990) सहित कई नाम हैं। उन्होंने साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। 'प्रतिबंध' (1990), 'आज का गुंडाराज' (1990) में चिरंजीवी नजर आ चुके हैं। 

99

चिरंजीवी की पत्नी, बेटा और बहू।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos