मुंबई. साउथ के साथ ही बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करने वाली श्वेता मेनन (Swetha Menon) 47 साल की हो गई है। उनका जन्म 23 अप्रैल, 1974 को चंडीगढ़ में हुआ था। अपने बोल्ड अंदाज और फोटोशूट के लिए फेमस श्वेता ने लाइफ में 2 शादियां की। उनकी पहली शादी बॉबी भोंसले से हुई। ये शादी 2007 में टूट गई। इसके बाद उन्होंने श्रीवाल्सन मेनन से शादी की। वह सिंगर, म्यूजिक कंपोजर वोकलिस्ट हैं। वहीं, उन्होंने अपने करियर में एक ऐसा बोल्ड कदम उठाया था जिसे सुनकर हर कोई हौरान रह गया था। दरअसल, उन्होंने एक फिल्म के लिए अपनी लाइव डिलीवरी शूट करवाई थी। फिल्म में इस लाइफ डिलीवरी का सीन करीब 45 मिनट के लिए था।