इस एक्ट्रेस ने लाइफ में उठाया था बोल्ड कदम, 1 फिल्म के लिए तीन कैमरों के सामने दिया था बच्चे को जन्म

मुंबई. साउथ के साथ ही बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करने वाली श्वेता मेनन (Swetha Menon) 47 साल की हो गई है। उनका जन्म 23 अप्रैल, 1974 को चंडीगढ़ में हुआ था। अपने बोल्ड अंदाज और फोटोशूट के लिए फेमस श्वेता ने लाइफ में 2 शादियां की। उनकी पहली शादी बॉबी भोंसले से हुई। ये शादी 2007 में टूट गई। इसके बाद उन्होंने श्रीवाल्सन मेनन से शादी की। वह सिंगर, म्यूजिक कंपोजर वोकलिस्ट हैं। वहीं, उन्होंने अपने करियर में एक ऐसा बोल्ड कदम उठाया था जिसे सुनकर हर कोई हौरान रह गया था। दरअसल, उन्होंने एक फिल्म के लिए अपनी लाइव डिलीवरी शूट करवाई थी। फिल्म में इस लाइफ डिलीवरी का सीन करीब 45 मिनट के लिए था।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2021 12:00 PM IST
18
इस एक्ट्रेस ने लाइफ में उठाया था बोल्ड कदम, 1 फिल्म के लिए तीन कैमरों के सामने दिया था बच्चे को जन्म

श्वेता के पिता इंडियन एयरफोर्स में अफसर थे जबकि मां हाउसवाइफ थी। 90 के दशक के शुरुआत में श्वेता ने मलयालम फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया छोड़ दी और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।

28

उनके करियर की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी यही रही कि उन्होंने अपनी फिल्म कालीमन्नू में बच्चे के जन्म की लाइव डिलिवरी का सीन शूट किया था। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। सभी ये सीन देखकर हैरान रह गए थे।

38

आपको बता दें कि इस फिल्म में लाइव डिलिवरी का सीन 45 मिनट का था। इस फिल्म के डायरेक्टर ब्लेसी थे। उन्होंने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम सबाइना रखा है।

48

1994 में उन्होंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उन्होंने 1997 में फिल्म पृथ्वी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा वे इश्क, बंधन, शिकारी,अशोका, हां मैंने भी प्यार किया, अबके बरस, मकबूल, हंगामा, ओमकारा, रन, शिखर जैसी फिल्मों में काम किया।

58

2006 में उन्होंने दोबारा मलयालम फिल्मों की ओर रुख किया। श्वेता ने फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज, अवॉर्ड फंक्शन और अन्य प्रोग्राम्स की एंकरिंग भी की। 2011 में श्वेता ने मुंबई में रहने वाले त्रिचूर निवासी श्रीवाल्सन मेनन से शादी की।

68

श्वेता ने 2013 में आई फिल्म कालीमन्नू में लाइव डिलिवरी का सीन शूट किया था। डायरेक्टर ब्लेसी ने श्वेता के बच्चे के जन्म की घटना को लाइव रिकॉर्ड किया था, जो फिल्म का खास हिस्सा था। फिल्म के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने डिलिवरी की रिकॉर्डिंग उस समय से शुरू की थी, जब श्वेता पांच महीने की प्रेग्नेंट थी।

78

बता दें कि मुंबई के नानावती अस्पताल में लाइव डिलिवरी के सीन को शूट किया गया था। इसके लिए डायरेक्टर ने तीन कैमरों का यूज किया था। इस शूट के दौरान अस्पताल के डॉक्टर और नर्स के अलावा फिल्म की प्रोडक्शन टीम के तीन मेंबर्स थे। ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी।

88

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता अभी भी फिल्मों और टीवी शोज में बिजी है। उनकी अपकमिंग फिल्म ब्लैक कॉफी और बाड़ल है। इसके अलावा वे दो मलयालम शो को जज भी कर रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos