2. फिल्म- जीला
2014 में आई फिल्म जीला ने भी बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया। 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 85 करोड़ की कमाई की। फिल्म को आरटी नीसन ने डायरेक्ट किया था। वहीं, इसी साल आई फिल्म कत्थी ने भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 130 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म को एआर मुर्गदास ने निर्देशित किया।