एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के दो सुपरस्टार थलापति विजय ( Thalapathy Vijay) और अजित कुमार (Ajith Kumar) की फिल्में वारिसु (Varisu) और थुनिवु (Thunivu) के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है। हालांकि, सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो विजय की फिल्म वारिसु बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अजित की फिल्म थुनिवु पर भारी पड़ रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में वारिसु ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है, जबकि थुनिवु ने 73.50 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई है। बता दें कि साउथ की तमिल फिल्म इंडस्ट्री के इन दोनों ही स्टार्स की फिल्म एक ही दिन यानी 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। नीचे पढ़ें दोनों की फिल्मों की कमाई और वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन के बारे में...
थलपति विजय और रश्मिका मंदाना की वारिसु ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की। फिल्म ने पहले ही दिन 28 करोड़ का शानदार आंकड़ा छू लिया था।
26
वारिसु ने इंडिया में अभी तक ओवरऑल करीब 94 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, बात ओवरसीज कलेक्शन की करें तो फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा क्रास कर लिया है।
36
ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो वारिसु के कलेक्शन को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर करीब 8 मिलियन डॉलर तक कमा लेगी। कहा जा रहा है कि फिल्म की कमाई की रफ्तार और तेजी से बढ़ेंगी।
46
वहीं, बात अजित कुमार की थुनिवु की करें तो वारिसु के मुकाबले इस फिल्म की कमाई की रफ्तार थोड़ी कम है। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 70 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, ओवरसीज में इसकी कमाई का आंकड़े 73 करोड़ तक पहुंच गया है।
56
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही फिल्मों के एक ही दिन रिलीज होने के मेकर्स को नुकसान भी झेलना पड़ा रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों ही फिल्में यदि एक साथ रिलीज नहीं होती तो कमाई का आंकड़ा कुछ और ही होता।
66
ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि वीकेंड पर भी दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़ें शानदार होने वाले है, हालांकि, विजय की फिल्म अजित की मूवी पर और ज्यादा भारी पड़ सकती है।