VIKRAM : कमल हासन की फिल्म ने रचा नया इतिहास, 'KGF Chapter 2' और 'RRR' को भी दे दी पटखनी

Published : Jul 13, 2022, 04:51 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कमल हासन (Kamal Haasan) स्टारर'विक्रम'  (Vikram) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और अब इस तमिल फिल्म ने OTT प्लेटफॉर्म पर इतिहास रच दिया है। पिछले सप्ताह ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई यह फिल्म इस प्लेटफॉर्म की टॉप फिल्मों में शामिल हो गई है। फिल्म व्यूअरशिप के मामले में अब तक की हाईएस्ट वीकेंड ओपनर साबित हुई है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार तमिल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी साझा करते हुए लिखा गया है, "विक्रम- अब तक की हाईएस्ट ओपनिंग वीकेंड व्यूअरशिप।" दूसरी ओर IMDB की लिस्ट के अनुसार OTT पर रिलीज हुईं इस साल की अब तक की फिल्मों में विक्रम न केवल बॉलीवुड, बल्कि साउथ इंडियन फिल्मों पर भी भारी पड़ी है। यह फिल्म IMDB की टॉप 10 इंडियन फिल्मों की सूची में टॉप पर है। फिल्म को 8.6 रेटिंग मिली है।देखें इस लिस्ट में KGF Chapter 2 और RRR जैसी फ़िल्में किस स्थान पर हैं....

PREV
110
VIKRAM : कमल हासन की फिल्म ने रचा नया इतिहास, 'KGF Chapter 2' और 'RRR' को भी दे दी पटखनी

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'KGF Chapter 2' को इस लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है। अमेजन प्राइम वीडियो की इस को फिल्म को IMDB पर 8.5 रेटिंग मिली है। 

210

विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' जी-5 पर स्ट्रीम हुई। IMDB पर 8.3 रेटिंग के साथ यह फिल्म लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। 

310

'हृदयं' मलयालम भाषा की फिल्म है, जिसे पर्दे के बाद OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया। लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद इस फिल्म को IMDB पर 8.1 रेटिंग मिली है। 

410

एस.एस. राजामौली की फिल्म 'RRR' लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस फिल्म को IMDB पर 8 रेटिंग मिली है। 

510

बेहज़ाद खमबाटा के निर्देशन वाली यामी गौतम स्टारर 'अ थर्सडे' को IMDB पर 7.8 रेटिंग मिली है। लिस्ट में 6ठे स्थान पर आई इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है।। 

610

अमिताभ बच्चन अभिनीत और नागराज मंजुले निर्देशित 'झुण्ड' लिस्ट में 7वें नंबर पर है। जी 5 पर स्ट्रीम की गई इस फिल्म को IMDB पर 7.4 रेटिंग मिली है। 

710

अजय देवगन के निर्देशन में बनी 'रनवे 34' को इस लिस्ट में 8वां स्थान मिला है। अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई इस फिल्म को IMDB पर 7.2 रेटिंग मिली है। 

810

आलिया भट्ट स्टारर और संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को IMDB पर 7 रेटिंग मिली है। नेटफ्लिक्स की यह फिल्म लिस्ट में 9वें नंबर पर है। 

910

अक्षय कुमार स्टारर और डॉ. चंराप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन वाली 'सम्राट पृथ्वीराज' टॉप की लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर है। अमेजन प्राइम वीडियो पर आई इस फिल्म को IMDB पर 7 रेटिंग मिली है।

1010

विक्रम कमल हासन की पिछले 6 दशक की सबसे बड़ी हिट कॉमर्शियल फिल्म साबित हुई है। 3 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। जबकि अकेले भारत में ही इसने 300 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार किया है। फिल्म तमिलनाडु में 180 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर वहां की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हैं। लोकेश कनागराज के निर्देशन वाली इस फिल्म से कमल हासन ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इससे पहले उन्हें विश्वरूप 2 में देखा गया था, जो 2018 में रिलीज हुई थी।

और पढ़ें...

SHOCKING : पहले पिस्तौल लेकर भेजा, बात नहीं बनी तो लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने खरीदी 4 लाख की राइफल

शादी की ख़बरों पर भड़कीं सुनील शेट्टी की बेटी अथिया, सोशल मीडिया पर ऐसे लगाई फटकार

सुशांत सिंह राजपूत केस: NCB ने रिया चक्रवर्ती पर लगाए संगीन आरोप, हो सकती है 10 साल से ज्यादा की जेल

रणवीर सिंह ने बियर ग्रिल्स के साथ सरेआम की ऐसी हरकत कि फूट पड़ा लोगों का गुस्सा, बोले- घिनौनेपन की हद पार कर दी

 

Recommended Stories