80 के दशक में कमल हासन ने 'सनम तेरी कसम', 'ये तो कमाल हो गया', 'ज़रा सी जिंदगी', 'सदमा', 'एक नई पहेली', 'यादगार', 'करिश्मा', 'सागर', 'गिरफ्तार' और 'देखा प्यार तुम्हारा' फिल्मों में काम किया। लेकिन 1986 में आई 'देखा प्यार तुम्हारा' के बाद कमल हासन अचानक हिंदी फिल्मों से गायब हो गए।