दूल्हे की आंखों में सुरमा तो लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं संगीता, जयमाला से अन्य रस्मों की 10 तस्वीरें

स्पोर्ट्स डेस्क: 25 नवंबर को पहलवान संगीता फोगाट और बजरंग पुनिया शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने सात की जगह आठ फेरे लेकर एक-दूसरे का साथ जिंदगीभर निभाने की कसमें खाईं। द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित महाबीर फोगट की तीनों ही बेटियों ने अपनी शादी में सात की जगह आठ फेरे लिए हैं। संगीता ने इस परंपरा को कायम रखा। शादी के दौरान संगीता लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं।  दूल्हे बजरंग पुनिया शेरवानी और आंखों में सुरमा लगाए नजर आए। देखिऐ कैसे शादी के बंधन में बंधा ये पहलवान जोड़ा... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2020 2:48 PM
110
दूल्हे की आंखों में सुरमा तो लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं संगीता, जयमाला से अन्य रस्मों की 10 तस्वीरें

जयमाला के दौरान नवदंपति की तस्वीर। लाल रंग के लहंगे में संगीता फोगट बेहद खूबसूरत दिखी। वहीं दूल्हे बजरंग पुनिया भी शेरवानी में जंच रहे थे। 

210

संगीता ने बड़ी सी नथ पहन रखी थी। साथ ही उनके मेकअप ने भी लोगों का ध्यान खींचा। चूंकि शादी उनके पैतृक गांव से हुई, इसलिए इसमें ग्लैमर का तड़का नजर नहीं आया।  

310

शादी समारोह संगीता के गांव बलाली में बेहद सादे तरीके से हुआ। बजरंग पुनिया मात्र 31 लोगों बारात लेकर संगीता के घर पहुंचे। 

410

बिना दहेज़ के हुई इस शादी को देख ऐसा लग ही नहीं रहा था कि ये दो इंटरनेशनल पहलवानों की शादी है, जो देश की तरफ से खेलते हैं। इसमें मात्र घरवाले शामिल हुए। 

510

शादी को लेकर पहले से तय किया गया था कि इसे सादे ढंग से करवाया जाएगा। साथ ही बारात में बैंडबाजा भी नहीं होगा। हालांकि आठ फेरों वाली बात पहले ही सामने आ गई थी। 

610

दोनों ने आठवां फेरा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ को समर्पित किया। कोरोना की वजह से बजरंग के घर पर बारात निकलने से पहले कई रस्में की गई। 
 

710

शादी में दूल्हे ने नीले रंग का सूट पहना था। उनके घरवालों ने बताया कि बजरंग को नीला रंग काफी अच्छा लगता है। 
 

810

साथ ही बजरंग पुनिया की मां ने दूध पिलाई की रस्म करवाई, जिसके बाद बारात संगीता के घर के लिए निकली। 

910

अपनी चारों बेटियों की शादी पहलवान से करवाने के सवाल पर महाबीर फौगाट ने कहा कि अब बेटियों के साथ पहलवान दामादों से भी पदक की उम्मीद रहेगी। 

1010

गीता, बबिता, संगीता और विनेश की परवरिश महाबीर फोगट ने की है। इनमें विनेश उनके भाई की बेटी है। उसने भी पहलवानी के गुर महाबीर फोगट से सीखे हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos