स्पोर्ट्स डेस्क : आज भले ही हमारे समाज में लड़कियों को बराबरी का दर्जा दिया जाता हो, लेकिन कई जगह ऐसी भी है, जहां उन्हें आज भी कमजोर समझा जाता है और दबाया जाता है। जब बात समलैंगिकता की आती है, तो समाज में इस बहुत ही हीन भावना के साथ देखा जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ था भारत की धावक दुती चंद (Dutee Chand) के साथ जिन्हें lesbian होने के कारण ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों में अयोग्य करार दिया गया था। लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद उन्होंने उस खेल में भाग भी लिया और बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम भी किया। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (women's day 2021) के मौके पर हम आपको मिलवाते हैं, भारत की इस यंग एंड सुपर टैलेंटेड दुती चंद से और बताते हैं कि कैसे उन्होंने अपनी लाइफ में स्ट्रगल किया..