AIADMK की सरकार ने अंतरिम बजट में जब गोल्ड लोन और किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की, तो DMK को झटका लगा। दरअसल, यह मुद्दा लोकसभा चुनाव में DMK ने उठाया था। उसे इसका लाभ भी मिला था, लेकिन विधानसभा चुनाव में AIADMK ने यह मुद्दा हड़पकर उसे परेशानी में डाल दिया है।
(तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी पार्टी के मैनिफेस्टो के साथ)