तमिलनाडु में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जनता को रिझाने विभिन्न दलों में जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा मची हुई है। जनता को अपने फेवर में करने पिछले कुछ साल पहले से तमिलनाडु के दोनों प्रमुख दल DMK और AIADMK लगातार घोषणाओं और वादों की झड़ी लगाए हुए थे, लेकिन इसी मुद्दे को लेकर अब आपस में 'चोरी-चकारी' का आरोप लगने लगा है। हाल में सत्तारूढ़ AIADMK ने अंतरिम बजट में 48 ग्राम सोने तक गोल्ड लोन के साथ किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा की थी। इसे लेकर DMK चीफ स्टालिन नाराज हो उठे थे। उनका आरोप था कि सरकार ने उनकी पार्टी का एजेंडा चोरी कर लिया है। यहां 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं वोटों की गिनती बाकी चारों राज्यों के साथ 2 मई को होगी। आइए जानते हैं पूरी कहानी...