कमल हासन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वर्ष 2008 में कमल हासन ने ‘मक्कल निधि मय्यम’यानी MNM पार्टी बनाई थी। उनकी पार्टी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ अपनी किस्मत आजमा रही है। जैसा कि कहते हैं कि पॉलिटिक्स में कुछ भी संभव है। ऐसा ही मंगलवार को देखने को मिला, जब 700 करोड़ की प्रॉपर्टी( हिंदी स्टार सनफोल्डिड के अनुसार) के मालिक कमल हासन ऑटो पर प्रचार करने निकले। उन्हें देखकर जनता को हैरानी तो हुई, लेकिन मालूम है कि चुनाव हैं, इसलिए अजीब कुछ नहीं लगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कमल हासन एक फिल्म के 30 करोड़ लेते हैं। उनकी कमाई का मुख्य स्त्रोत एक्टिंग के अलावा रियल स्टेट और प्रोडक्शन हाउस उन्नैपोल ओरुवन है। आइए जानते हैं कुछ खास बातें...