Tamil Nadu Election: मौजूदा MLA के लिए चैलेंज बनी ऑटोवाले की पत्नी, DMK गठबंधन ने मुकाबला बनाया रोचक

चेन्नई. पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, केरल, असम, पुडुचेरी और तमिलनाडु में होने जा रहे चुनाव इस बार हटकर हैं। इस बार के चुनाव देश की राजनीति की दिशा तय करेंगे। हर बार की तरह इस बार भी विभिन्न पार्टियों से करोड़पति उम्मीदवार खड़े किए गए हैं, तो मजदूर भी। कुछ हायर एजुकेटेड हैं, तो कुछ कम पढ़े-लिखे। लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का हक है। ये उम्मीदवार यही दिखाते हैं। ये 46 वर्षीय एके पोन्नुथई  (S K Ponnuthayi) हैं, जो  तिरुप्पारनकुंडरम (Tirupparankundram) से सीपीएम के टिकट पर चुनाव में खड़ी हुई हैं। इनके पति कई सालों से ऑटो रिक्शा चलाते आ रहे हैं। पोन्नुथई जब प्रचार करने निकलती हैं, तो यह बताते हुए उन्हें झिझक नहीं होती, बल्कि गर्व जाहिर करती हैं। बता दें कि बता दें कि यहां एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2021 6:01 AM IST / Updated: Mar 24 2021, 11:43 AM IST

15
Tamil Nadu Election: मौजूदा MLA के लिए चैलेंज बनी ऑटोवाले की पत्नी, DMK गठबंधन ने मुकाबला बनाया रोचक

पोन्नुथई जब अपना नामांकन भरने पति आर करुणानिधि के ऑटो में बैठकर गई थीं, तब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी। पोन्नुथई 1993 से सीपीएम से जुड़ी हुई हैं।

25

सीपीएम ने यहां डीएमके के साथ गठबंधन किया है, ऐसे में पोन्नुथई की उम्मीदवारी एआईएडीएमके के सीनियर लीडर वीवी चेलप्पा के लिए एक चुनौती बन गई है। चेलप्पा अभी मदुरई नॉर्थ से विधायक हैं। वे मदुरई नगर के मेयर के अलावा सांसद भी रह चुके हैं।

35

किसी महिला को टिकट देने पर सहमति बनी। इसके बाद पोन्नुथई का नाम सबसे आगे आया। पोन्नुथई तमिलनाडु सीपीएम की राज्य कमेटी की सदस्य हैं।

 

45

वीवी चेलप्पा एआईएडीएमके एक दिग्गज नेता है। पोन्नुथई कहती हैं कि उनका मकसद एआईएडीएमके को सत्ता से बाहर करना है।

(जयललिता और वर्तमान मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी के साथ वीवी चेलप्पा )

55

पोन्नुथई कहती हैं कि उनके पास चुनाव में खर्च करने पैसा नहीं है, लेकिन उन्हें पता है कि लोग बदलाव चाहते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos