चेन्नई. पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, केरल, असम, पुडुचेरी और तमिलनाडु में होने जा रहे चुनाव इस बार हटकर हैं। इस बार के चुनाव देश की राजनीति की दिशा तय करेंगे। हर बार की तरह इस बार भी विभिन्न पार्टियों से करोड़पति उम्मीदवार खड़े किए गए हैं, तो मजदूर भी। कुछ हायर एजुकेटेड हैं, तो कुछ कम पढ़े-लिखे। लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का हक है। ये उम्मीदवार यही दिखाते हैं। ये 46 वर्षीय एके पोन्नुथई (S K Ponnuthayi) हैं, जो तिरुप्पारनकुंडरम (Tirupparankundram) से सीपीएम के टिकट पर चुनाव में खड़ी हुई हैं। इनके पति कई सालों से ऑटो रिक्शा चलाते आ रहे हैं। पोन्नुथई जब प्रचार करने निकलती हैं, तो यह बताते हुए उन्हें झिझक नहीं होती, बल्कि गर्व जाहिर करती हैं। बता दें कि बता दें कि यहां एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी।