नकली डोमेन से सावधान रहें
पहले फोन पहले आपसे परमिशन मांगता है, लेकिन जब आप इस पर क्लिक करते हो, तो कुछ नहीं होता। ऐसी फाइलें यूजर्स के डाटा, पासवर्ड और अन्य प्राइवेट जानकारियां चुराने के लिए भेजी जाती है। CERT-In यूजर्स से अपील करता है कि कोविड वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर आने वाले ईमेल, मैसेज और कॉल्स जैसे नकली डोमेन से सावधान रहें।