इस Trick से नंबर छिपा कर सकते हैं किसी को भी फोन, देश-विदेश में घंटों बात करने पर भी नहीं लगेगा 1 भी पैसा

Published : Nov 26, 2020, 04:50 PM IST

टेक डेस्क. Call global free international phone calling app: वैसे तो आजकल मोबाइल फोन इस्तेमाल करना आसान है। STD/ISD कॉल भी सस्ती हो गई हैं। पर क्या आपने सोचा है कि नंबर छिपाकर किसी को देश-विदेश में कॉल करें और वो भी बिल्कुल मुफ्त। ऐसा पॉसिबल है ऐसी एक शानदार और सुपर सीक्रेट ट्रिक हम आपके लिए खोजकर लाए हैं।  

PREV
18
इस Trick से नंबर छिपा कर सकते हैं किसी को भी फोन, देश-विदेश में घंटों बात करने पर भी नहीं लगेगा 1 भी पैसा

आपका हमारे एक और नई पोस्ट में आज मैं आप सभी को call free app के बारें में जानकारी दें रहे हैं जिस की सहायता से आप fake call कर सकते हैं। 

28

आप जितने चाहे call करो लेकिन आपका रीयल नंबर नहीं जायेगा। इससे आप अपनी पहचान छिपाकर अनजानों से बात कर सकते हैं।(फाइल फोटो)

38

दोस्तों गूगल प्ले स्टोर पर Call Global app के 1M+ downloads हैं और रेटिंग 4.2 की मिली हैं। नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर के ऐप डाउनलोड करें।

48

दोस्तों गूगल प्ले स्टोर पर Call Global app के 1M+ downloads हैं और रेटिंग 4.2 की मिली हैं। नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर के ऐप डाउनलोड करें।

58

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि एप कैसे इस्तेमाल करना है। एप इस्तेमाल करने के लिए ये आसान से टिप्स फॉलो करें।  

68

स्टेप 1. ऐप ओपन करें सभी permission को allow करें तो ये ऐप ओपन हो जाएगी यहां आपको दो ऑप्शन मिलेगे। पहला Call दूसरा Credits।

78

स्टेप 2. कॉल पर क्लिक कर के ऐप कॉल डायल कर सकते हैं आपका रीयल नंबर सामने वाले को नहीं जायेगा लेकिन आप फ्री में सिर्फ 1 minutes ही बात कर सकते हैं।

88

स्टेप 3. Credits पर क्लिक कर के आप free में credits earn कर सकते हो। यहां कहीं सारे ऑप्शन दिए गए हैं। आप चाहे तो credits buy भी कर सकते हैं।

 

दोस्तों अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करें। 

Recommended Stories