इस Holi iPhone 11 हुआ 13 हजार सस्ता, Amazon-Flipkart नहीं, सिर्फ इस जगह से करनी होगी शॉपिंग

टेक डेस्क: त्योहारों के सीजन में हर कंपनी अपने प्रति  ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई आकर्षक ऑफर निकालती है। अभी मार्केट में होली की धूम है। लेकिन कोरोना की वजह से ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग को ही प्रेफरेंस दे रहे हैं। इस बीच होली के मौके पर एपल ने अपने यूजर्स के लिए iPhone 11 के दामों में भारी कटौती की है। आप आईफोन के इस भारी डिस्काउंट का फायदा ऑनलाइन उठा सकते हैं। खुद एपल ने की घोषणा... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 4:21 AM IST
15
इस Holi iPhone 11 हुआ 13 हजार सस्ता, Amazon-Flipkart नहीं, सिर्फ इस जगह से करनी होगी शॉपिंग

होली के त्योहार का एपल ने अपने यूजर्स को तोहफा दिया है। भारत के यूजर्स के लिए आईफोन 11 के दाम में भारी कटौती कर दी गई है। कैशबैक और कई कार्ड्स के डिस्काउंट को मिलाकर फोन के दाम 13 हजार तक कम हो गए हैं। 

25

iPhone 11 की कीमत आपको मार्केट में 54,999 रुपए पड़ेगी। लेकिन अगर आप इसे myimaginestore.com पर खरीदेंगे तो ये फोन आप बंपर डिस्काउंट पर मिलेगा। myimaginestore.com अभी होली को लेकर आईफोन पर कई ऑफर्स दे रहा है। 

35

अगर होली ऑफर में आप myimaginestore.com से iPhone 11 लेंगे, तो आपको HDFC  कार्ड से 5 हजार का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। यानी iPhone 11 की पेमेंट करते हुए जब आप HDFC का कार्ड चुनेंगे तो टोटल बिल 5 हजार घट जाएगा। 

45

इसके साथ ही myimaginestore.com पर iPhone 11 की खरीद पर 8 हजार के एक्सेससरीज भी फ्री दिए जाएंगे। यानी 54,999 रुपए का फोन इस साइट से खरीदने पर आपको 41,900 रुपए पड़ेगा। 

55

 myimaginestore.com इस मॉडल के अलावा  iPhone 12 mini और iPhone 12 पर भी बंपर छूट दे रही है। लेकिन सारे मॉडल्स के मुकाबले iPhone 11 लोगों की पहली पसंद है। वेबसाइट पर ये ऑफर आपको 27 मार्च तक मिलेगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos