ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल 6 लाख लाख रुपये में बेची
नकल कराने वाले गैंग ने चप्पलों में डिवाइस फिट करके भी नकल कराने का प्रयास किया । इसके लिए बाजार से स्पंज की चप्पलें खरीदी गईं, स्पंज की चप्पलों को इसलिए चुना गया क्योंकि इसमें गैप बनाना आसान होता है। चप्पलों को बीच में से काट कर बीच इसमें मोबाइल बैटरी, मदर बोर्ड और अन्य छोटी मशीनें लगाई गईं। इसके बाद चप्पल को केमिकल से जोड़ दिया गया।