6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले
Xiaomi CIVI 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, फुलएचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है, इसमें एज को कर्व्ड किया गया है। इसमें पंच होल कटआउट है, जो टॉप सेंटर में मौजूद है। इस मोबाइल का पिक्सल 1080 x 2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz है, जो स्क्रोलिंग और गेमिंग को सुपीरियर की श्रेणी में ले जाता है।