आंखों का उपचार करने में ले रहे मदद
आई स्पेसलिस्ट डॉ टॉमी कोर्न iPhone 13 Pro Max के जरिए मरीजों की आंखों का उपचार कर रहे हैं। उन्होंने लिंक्डइन पर अपना अनुभव भी शेयर किया है। आईफोन 13 प्रो मैक्स पर मैक्रो मोड का यूज करके, डॉक्टर अपने पेशेंट की आंखों की छवियों को मोबाइल के जरिए कैप्चर करते हैं, इसके बाद इन पिक्स को इनलार्ज करके बीमारी को बेहतर ढंग से समझने के बाद मरीज को दवाई लिखते हैं।