1- मार्सी बॉर्डर्स। जन्म के बाद माता-पिता ने इनका यही नाम रखा था। लेकिन 9/11 की घटना ने इनका नाम भी बदल दिया। आतंकी हमले के बाद इन्हें डस्ट लेडी के नाम से पुकारा जाने लगा। जानते हैं क्यों? क्योंकि जब विमान बिल्डिंग से टकराए, तो ये भी वहीं मौजूद थीं। गिरती इमारतों से जो धूल उड़ी, उसमें मार्सी बॉर्डर्स को ढक दिया। घटना के बाद ये सड़क पर डगमगाती हुई जाती हुई दिखीं। हादसे के वक्त मार्सी बैंक ऑफ अमेरिका में नई-नई नौकरी शुरू की थी। फोटोग्राफर स्टेन होंडा ने डस्ट लेडी की तस्वीर ली थी। घटना को याद करते हुए मार्सी कहती हैं कि यह ऐसा था जैसे मेरी आत्मा को उन टावरों से गिरा दिया गया था। अब जब भी मैंन कोई विमान देखती हूं तो घबरा जाती हूं। बॉर्डर्स पूरी तरह से ठीक हो गई थी, लेकिन चार साल बाद पेट के कैंसर से मर गईं।