9/11 अटैक के बाद कौन था वो शख्स, जिसने जॉर्ज बुश के कान में कहें 4 शब्द और बदल गई दुनिया की तस्वीर

वॉशिंगटन. 9-11 का आतंकी हमला। अमेरिका के इतिहास में एक काला दिन। एक ऐसा दिन जिसने अमेरिका सहित पूरी दुनिया को हिला कर रख दिए। लेकिन जिस खबर ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया, उस खबर को उस वक्त राष्ट्रपति रहे जॉर्ज डब्ल्यू बुश को किसने दी? किसने बताया होगा कि अमेरिका में क्या हुआ है? उन्हें ये मैसेज देने वाला व्यक्ति कौन था? उसने जॉर्ज डब्ल्यू बुश से क्या कहा? इतना ही नहीं, 36 दिन पहले अलर्ट किया गया था कि अमेरिका पर अटैक हो सकता है, इसके बाद भी इसे रोका नहीं जा सका। जिस व्यक्ति ने राष्ट्रपति को खबर दी, उसने बताया कि हमले के बाद उसके दिमाग में पहला नाम लादेन का आया। पहला विमान टकराने पर लगा, पायलट को हार्ट अटैक आया होगा...
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2021 5:30 AM IST / Updated: Sep 11 2021, 11:03 AM IST

17
9/11 अटैक के बाद कौन था वो शख्स, जिसने जॉर्ज बुश के कान में कहें 4 शब्द और बदल गई दुनिया की तस्वीर

एंड्रयू कार्ड ने दी थी बुश को हमले की खबर 
जॉर्ज डब्ल्यू बुश को अमेरिका में हुए आतंकी हमले की खबर देने वाले एंड्रयू कार्ड थे। वे साल 2001 में बुश के चीफ ऑफ स्टाफ थे। उन्हीं के पास ये खबर देने की जिम्मेदारी थी। हमलों के वक्त बुश फ्लोरिडा के सरसोटा में एक स्कूल का दौरा कर रहे थे। 

27

पहले लगा कि अफवाह है, फिर सब साफ हो गया
जब वे बच्चों के साथ क्लासरूम में एक किताब पढ़ने लगे, तभी दूसरी तरफ एक विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकरा गया। उस वक्त खबर पर भरोसा नहीं हुआ। लगा कि कोई अफवाह होगी। लेकिन कुछ मिनटों के बाद पूरी कहानी स्पष्ट हो गई। अब एंड्रयू कार्ड की जिम्मेदारी थी कि वे राष्ट्रपति को हमले की जानकारी दें। 

37

मैंने बुश के कान में कहा- अमेरिका इज अंडर अटैक
एक इंटरव्यू में एंड्रयू कार्ड ने बताया था, मैंने सोचा कि मैं क्या कहूंगा। फिर कमरे का दरवाजा खोला। अंदर आया और तभी मैं राष्ट्रपति के पास गया और मैं झुक गया। मैं उनके दाहिने कान में फुसफुसाया। एक दूसरा विमान दूसरे टॉवर से टकराया। अमेरिका इज अंडर अटैक।

47

पहले लगा कि पायलट को हार्ट अटैक आया होगा
कार्ड ने बताया कि दूसरे विमान से पहले बुश को पहले विमान के टकराने की खबर दी गई थी। तब सभी को लगा कि पायलट को दिल का दौरा पड़ा होगा। इस वजह से ऐसा हुआ। लेकिन कुछ ही देर में दूसरा विमान टकराया। तो लगा कि ये आतंकी हमला है। कार्ड ने कहा कि हमले के बाद उनके दिमाग में तीन अक्षर U.B.L. आया। यानी ओसामा बिन लादेन। हमलों से 36 दिन पहले बुश को इंटेलिजेंस से खबर मिली थी कि लादेन अमेरिका पर हमला कर सकता है। 

57

तीसरे दिन बुश ने दिया था शानदार भाषण
कार्ड ने 14 सितंबर 2001 को राष्ट्रपति के भाषण को भी याद किया, जब उन्होंने ग्राउंड जीरो का दौरा किया था। उन्होंने बोला था, मैं आपको सुन सकता हूं। मैं आपको सुन सकता हूं। बाकी दुनिया आपको सुनती है। और जिन लोगों ने इन इमारतों को गिराया है, वे जल्द ही हम सभी को सुनेंगे। 

67

एंड्रयू ने बताया कि मैंने ये खबर देने के बाद राष्ट्रपति को देखा। वे अपनी उस शपथ के बारे में सोच रहे थे, जो उन्होंने ली थी। खबर मिलने के बाद बुश कुछ पल के लिए किताब पढ़ते रहे, जिससे की बच्चों में डर पैदा न हो।

77

एंड्रयू ने कहा, ये 20 साल पुरानी नहीं, कल की बात है
कार्ड ने कहा, मैं बहुत प्रभावित हुआ। उन्होंने मीडिया के सामने भी ऐसा कुछ नहीं कहा, जिससे डर का माहौल बने। मुझे हर दिन 11 सितंबर 2001 याद आता है। ये मेरे लिए 20 साल पहले की घटना नहीं है बल्कि कल की बात है। 

ये भी पढ़ें...

दुनिया का कोई मुल्क अजेय नहीं, 9/11 आंतकी हमले से हर देश को लेने चाहिए ये 9 सबक

डस्ट लेडी से लेकर जिंदा जलने वाले इंसान तक, 9/11 अटैक के 9 Survivors से जानें उस दिन की खौफनाक कहानी

9/11 America Attack Photos: 7 दिन तक जलते रहे टावर्स, ऐसा धुंआ था कि लोगों को हुआ कैंसर

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos