वॉशिंगटन. 9-11 का आतंकी हमला। अमेरिका के इतिहास में एक काला दिन। एक ऐसा दिन जिसने अमेरिका सहित पूरी दुनिया को हिला कर रख दिए। लेकिन जिस खबर ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया, उस खबर को उस वक्त राष्ट्रपति रहे जॉर्ज डब्ल्यू बुश को किसने दी? किसने बताया होगा कि अमेरिका में क्या हुआ है? उन्हें ये मैसेज देने वाला व्यक्ति कौन था? उसने जॉर्ज डब्ल्यू बुश से क्या कहा? इतना ही नहीं, 36 दिन पहले अलर्ट किया गया था कि अमेरिका पर अटैक हो सकता है, इसके बाद भी इसे रोका नहीं जा सका। जिस व्यक्ति ने राष्ट्रपति को खबर दी, उसने बताया कि हमले के बाद उसके दिमाग में पहला नाम लादेन का आया। पहला विमान टकराने पर लगा, पायलट को हार्ट अटैक आया होगा...