वॉशिंगटन. 9/11। जो कहने को तो एक तारीख है, लेकिन ऐसी तारीख जो दुनिया के इतिहास में दर्ज हो गई। ऐसी तारीख जिसके बाद दुनिया का आतंकवाद को लेकर नजरिया बदल गया। ऐसी तारीख जिसने अमेरिका को बदलकर रख दिया। ऐसी तारीख जहां से दुनिया के खुंखार आतंकी लादेन की मौत का काउंटडाउन शुरू हुआ। जी हां। ये वही तारीख जब अमेरिका में आतंकवादी हमला हुआ। 2996 लोग मारे गए। हमले को अंजाम देने के लिए अल कायदा ने 19 आतंकियों को लगाया था। 4 विमान हाईजैक किए थे। 11 सितंबर सुबह 8.46 से 10.28 के बीच दो विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावर्स से टकराए। तीसरा पेंटागन से और चौथा विमान पेंसिलवेनिया में क्रैश हो गया था। तब जॉर्ज डब्ल्यू बुश अमेरिका के राष्ट्रपति थे। 9/11 के अटैक की कई तस्वीर सामने आईं। लेकिन ग्राउंड जीरों की तस्वीरें कम ही लोगों ने देखी होंगी। आज ऐसी ही 9 तस्वीरों को दिखाते हैं। जिंदा रहने के लिए बिल्डिंग से नीचे कूदते शख्स की लाइव तस्वीर...