11 सितंबर 2001 के आतंकी हमले के बाद की अगली सुबह। न्यूयॉर्क सिटी में हमले के बाद की पहली सुबह। इतना ज्यादा धुंआ था कि सूरज की किरण भी ठीक तरीके से जमीन पर नहीं पहुंच पा रही थी। ऐसी हालत जर्सी सिटी, न्यू जर्सी से देखा गया है। फोटो को गैरी हर्शोर्न ने लिया है।