27 शादी कर 150 बच्चों को बाप बना ये शख्स, इस 1 वजह से काटनी पड़ी जेल की सजा

Published : Feb 28, 2022, 12:00 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क: एक कहावत तो आपने सुनी होगी छोटा परिवार-सुखी परिवार। आज के समय में 1 पत्नी और दो बच्चों का परिवार चलाना ही बहुत बड़ी बात होती है। लेकिन कनाडा में रहने वाले 65 साल के विंस्टन ब्लैकमोर (Winston Blackmore) ने अपनी जिंदगी में 27 शादियां की। इतना ही नहीं इन शादियों से उनको 150 बच्चे भी हुए। जिनके साथ वह हंसी-खुशी से एक साथ रहते हैं। तो चलिए आज हम आपको मिलवाते हैं 27 बीवियों के एकलौते पति से...

PREV
18
27 शादी कर 150 बच्चों को बाप बना ये शख्स, इस 1 वजह से काटनी पड़ी जेल की सजा

ये है 65 वर्षीय विंस्टन ब्लैकमोर, जिनकी पहचान बहुपत्नीवादी (Polygamy) के रूप में होती है, क्योंकि इनकी 1-2 नहीं बल्कि कुल 27 पत्नियां है और वह अपनी सभी पत्नियों और 150 बच्चों के साथ एक ही घर में रहते हैं।

28

पिता के बारे में बात करते हुए विंस्टन की बड़ी बेटी मैरी जेन (Mary Jayne Blackmore) ने बताया कि जब उनके पिता 18 साल के थे, तो उन्होंने उनकी मां से शादी की। 1982 में जब वह प्रेग्नेंट हुई थी उनके पिता ने क्रिस्टीना नाम की दूसरी महिला से भी शादी कर ली।

 

 

38

जब तक मैरी 8 साल की हुई उनके पिता विंस्टन ने 5 शादियां कर ली थी और धीरे-धीरे उनका परिवार बढ़ता ही चला गया। मैरी बताती है कि अब तक उनके पिता 27 शादी कर चुके हैं जिनसे उनके डेढ़ सौ बच्चे हैं।

48

इतने बड़े परिवार को चलाने के लिए घर में सभी के लिए काम बटे हुए है। लड़कियां और औरतें खाना बनाने, बच्चों की देखभाल करने और घर का सारा काम करती हैं। जबकि पुरुष और लड़के खेती कर घर का खर्चा उठाते हैं।

58

मैरी जेन कहती हैं कि बचपन से लेकर अब तक उनके घर में भाई-बहनों की पूरी फौज है। जब वह 1 साथ डाइनिंग टेबल पर खाना खाने बैठते हैं, तो ऐसा लगता है कि किसी बड़ी सेना को खाना खिलाया जा रहा है।

68

हालांकि, विंस्टन के अपनी पत्नियों और घर की लड़कियों को लेकर काफी सख्त रूल्स एंड रेगुलेशन है। उनकी बेटी बताती है कि घर की महिलाओं के मेकअप करने और बाल कटवाने को लेकर प्रतिबंध है। इतना ही नहीं कनाडा जैसे देश में रहने के बाद भी उन्हें कलाई से लेकर टखनों तक के कपड़े पहने पड़ते है।

यह भी पढ़ें: अरे दीदी पहले फेरे तो ले लो, दूल्हा और पंडित जी मंडप में कर रहे थे इंतजार, दुल्हन की हरकतें देख सबको आई हंसी 

 

 

78

विंस्टन के घर में सिगरेट, चाय, कॉफी इन सभी चीजों पर प्रतिबंध है। इतना ही नहीं घर में टीवी, गाने इन सब चीजों को देखने की भी मनाई है। ऐसे में बच्चे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाकर और डांस करके अपना समय बिताते हैं।

88

इतना ही नहीं मैरी ने यह भी बताया कि 2017 में उनके पिता को 6 महीने नजरबंदी में रखा गया था, क्योंकि उनके पिता पर बहुविवाह करने का आरोप लगा था और 2018 में उन्हें दोषी ठहराया गया। लेकिन 6 महीने बाद वह आजाद हो गए और अब अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी जी रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आजकल के लुटेरे किसी काम के नहीं, गए थे लड़की का पर्स लूटने और लुटवा आए अपनी स्कूटी!, देखें Viral Video  

लड़की ने Boyfriend से बनवाई CV और अटैच की जगह कंपनी को सीधे कर दिया फॉरवर्ड, ई-मेल पढ़कर हैरान रह गई एचआर टीम 

Longest Family Tree of World: दस हजार साल पुराना है यह 'परिवार', सदस्यों की संख्या जानकर रह जाएंगे हैरान 

 

Recommended Stories