यूलिया तेमोसेंकोवा को यूक्रेन की गैस क्वीन कहा जाता है, क्योंकि उनका वहां गैस का बड़ा व्यापार था। निडर और साहसी यूलिया ने कई बार रूस को खुली चुनौती दी। इतना ही नहीं वह बिना लड़े एक इंच जमीन भी रूस को देने के लिए तैयार नहीं थीं। वह कहती थीं कि ‘एक इंच जमीन भी रूस को नहीं लेने दूंगी।’