#AdManKejriwal: यूजर ने तस्वीरें शेयर कर उड़ा दीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास की धज्जियां

Published : Jul 14, 2021, 11:43 AM ISTUpdated : Jul 14, 2021, 12:01 PM IST

नई दिल्ली. सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली को बेहतर बनाने के लगातार कई दावे कर रहे हैं। बिजली से लेकर पानी की सप्लाई तक, सभी में अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। लेकिन बुधवार को केजरीवाल अपने इन्हीं दावों की वजह से #AdManKejriwal के साथ ट्रोल हो गए। ट्विटर यूजर्स ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए। कई फोटो पोस्ट कर केजरीवाल के विकास के दावों और दिल्ली की हकीकत के बीच फर्क बताने की कोशिश की। एक यूजर ने लिखा, देश में दो विज्ञापन वाले मुख्यमंत्री। एक सीएम केजरीवाल और दूसरे महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे। फोटो के साथ कैप्शन लगाया, जनता ने मेहनत से टैक्स चुकाया और इन्होंने अपने ऐड में लुटाया। ट्विटर यूजर्स ने कैसे उड़ाई दिल्ली के विकास के दावों की धज्जियां...

PREV
123
#AdManKejriwal: यूजर ने तस्वीरें शेयर कर उड़ा दीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास की धज्जियां

पानी के वादों पर ट्विटर यूजर्स ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के मजे लिए।

223

केजरीवाल ने हाल ही में फ्री में बिजली के फॉर्मूले को पंजाब में अपनाने का वादा किया। ट्विटर यूजर्स ने उसपर भी मजे लिए। 

323

दिल्ली में स्पीड ब्रेकर का उद्घाटन। ट्विटर यूजर्स ने बारिश में सड़कों पर भरे पानी की तस्वीरे शेयर कर मजे लिए। 

423

दिल्ली को साफ पानी देने के वादे पर ट्विटर यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया।

523

ट्विटर यूजर्स ने ये भी बताते ने कोशिश की कि सीएम केजरीवाल दिल्ली के लोगों को फ्री में पानी और बिजली देने का वादा करते हैं, फिर पड़ोसी राज्य की सरकारों से पानी मांगते हैं।

623

विदेशों के प्रमुख की फोटो लगाकर भी बताया गया कि कैसे सीएम केजरीवाल #AdManKejriwal हैं।

723

मोहल्ला क्लीनिक पर सीएम केजरीवाल को धज्जियां उड़ाई गईं।

823

दिल्ली में अपराध कम करने और अपराधियों से दूरी के वादे पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल की धज्जियां उड़ाई गईं।

923

एक ट्विटर यूजर ने तो दिल्ली के सीएम केजरीवाल सहित महाराष्ट्र के सीएम को भी #AdManKejriwal के साथ ट्रोल कर दिया।

1023

घर-घर शराब को होम डिलेवरी पर भी सीएम केजरीवाल को ट्रोल किया गया। ट्विटर यूजर्स ने कहा कि वे शराब को होम डिलेवरी कर रहे हैं लेकिन दिल्ली के लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है।

1123

एक ट्विटर यूजर ने तो सीएम केजरीवाल का लापता का पोस्टर वाली तस्वीर लगाकर ट्वीट किया।

1223

एक ट्विटर यूजर ने तो ऐडमैन का मजा लेते हुए लिखा, दिल्ली सरकार से कोई शिकायत होने पर विज्ञापन के जरिए सूचित करें।

1323

एक तस्वीर में केजरीवाल और पीएम मोदी की तस्वीर लगाई गई। तस्वीर में पीएम मोदी पूछ रहे हैं कि आजकल क्या कर रहे हैं तो केजरीवाल ने कहा कि ऐड कर रहा हूं।

1423

केजरीवाल के फ्री बिजली और फ्री पानी के वादे पर भी ट्विटर यूजर्स ने आपत्ति जताई।

1523

सीएम केजरीवाल के पोस्टर बैनर में उनके ऐडमैन की इमेज दिखाई गई।

1623

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि सीएम केजरीवाल की सरकार महिलाओं के लिए मुफ्त डिटर्जेंट लाई है।

1723

पैडमैन के पोस्टर पर केजरीवाल का चेहरा लगाकर #AdManKejriwal दिखाया गया।

1823

बारिश के मौसम में दिल्ली में पानी के भराव की समस्या को भी ट्विटर यूजर्स ने केजरीवाल की तस्वीर के साथ दिखाया।

1923

विज्ञापन के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल का एक पोस्टर पोस्ट किया गया।

2023

बारिश के पानी में चलती कारों की तस्वीर भी पोस्ट की गई। ट्विटर यूजर ने ये फोटो पोस्ट कर दिल्ली में बारिश के दौरान की स्थिति बताने की कोशिश की।

2123

दिल्ली में हमने खूब बारिश कराई। क्या आपने सड़क से पानी भरा। दिल्ली के सीएम केजरीवाल की तस्वीर लगाकर इस कैप्शन के साथ पोस्ट किए गए।

2223

बिल कम आने के वादे पर मजे लेते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा कि केजरीवाल ने लोगों को बिजली देना ही बंद कर दिया, जिससे बिजली के बिल कम हो गए।

2323

साफ पानी के वादे पर ट्विटर यूजर ने लिखा, काले गंदे पानी से मुंह धोया क्या?

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories