काबुल. तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की स्थिति खराब होती जा रही है। वहां पहले से ही कई जगहों पर भूखमरी की हाल था। अब स्थिति ये है कि पानी की बोतल और चावल भी बहुत ज्यादा महंगे हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर पानी की एक बोतल की कीमत 40 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 3 हजार रुपए हैं। वहीं चावल की एक प्लेट के लिए 100 अमेरिकी डॉलर यानी सात हजार रुपए देने पड़ रहे हैं।