- Home
- Viral
- जहर थूकने वाले कोबरा ने लिया दिल दहला देने वाला बदला, सिर कटने के 20 मिनट बाद भी दुश्मन को दी मौत
जहर थूकने वाले कोबरा ने लिया दिल दहला देने वाला बदला, सिर कटने के 20 मिनट बाद भी दुश्मन को दी मौत
बीजिंग. जहर फेंकने वाले घातक कोबरा के मांस से बने सूप को साउथ चीन में लोग बड़े चाव से खाते हैं। लेकिन इतने घातक कोबरा के मांस लाना अपने आप में जान जोखिम में डालना है। चीन में एक सेफ के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। उसे अपनी ड्यूटी के दौरान सांप का सूप बनाना भारी पड़ गया। उसके लिए ये आखिरी सूप साबित हुआ। जानें कैसे कोबरा ने लिया सेफ से बदला...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांपों के काटने से हर साल 100000 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। सेफ का नाम पेंग फैन था। वह कोबरा के मांस का सूप तैयार करने में एक्सपर्ट था। हर बार की इस बार भी वह उसी की तैयारी कर रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेफ ने सूप बनाने के लिए जहर थूकने वाले कोबरा का सिर काट दिया। फिर सूप बनाने के लिए 20 मिनट का समय लगा। इस दौरान वह किचन की सफाई करने लगे। इसके बाद उसने कटे सिर को डस्टबिन में फेंकने के लिए उठाया। तभी अचानक उसे सांप ने काट लिया।
वह कोबरा इतना खतरनाक था कि उसके थूक से भी लोगों की मौत हो जाती है। इसके थूक में न्यूरोटॉक्सिन होते हैं जो 30 मिनट के भीतर इंसान को मार सकते हैं। जिसे ये कोबरा काट ले वह जिंदगी भर बिस्तर से उठ न पाए। अपने पैरों पर चल नहीं पाए। हालांकि इसके जहर के असर को खत्म करने की दवा है, लेकिन उसे तुरन्त लेना पड़ता है।
कहानी पर वापस आते हैं। एक तरफ किचन में सूप तैयार करने वाले सेफ को कोबरा ने काट लिया। वहीं दूसरी तरफ बाहर कुछ कस्टमर आए थे। उन्हीं में से एक 44 साल के लिन सन ने कहा, मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर रेस्तरां खाना खाने गया था। तभी अचानक काफी हंगामा हुआ।
कस्टमर ने कहा, हमें नहीं पता था कि क्या हो रहा है, लेकिन किचन से चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। वहां से तुरन्त एक डॉक्टर को फोन कर बुलाया गया। लेकिन डॉक्टर जब तक पहुंचता तब तक सेफ की मौत हो गई थी।
"मौत की खबर सुनने के बाद हम अपना खाना छोड़कर उठ गए।" पुलिस ने बताया कि कोबरा बहुत जहरीला था। उसके काटने से सेफ के शरीर में जहर तेजी से फैला, जिससे तुरन्त ही मौत हो गई। सेफ को बचाने के लिए उस वक्त कुछ भी नहीं किया जा सकता था।
सांपों के एक्सपर्ट की माने तो कोबरा के अलावा दूसरे जहरीले सांप मारे जाने के करीब 1 घंटे बाद भी हरकत में रहते हैं। उन्होंने कहा, यह पूरी तरह से संभव है कि कोबरा के सिर में जान रही हो। सांपों का सिर कट जाने के बाद भी काटने और जहर फैलने का डर होता है।
कोबरा नौ फीट तक अपना जहर थूक सकते हैं। वैज्ञानिकों ने साबित कर दिया है कि वे हमेशा आंखों पर निशाना साधते हैं।
ये भी पढ़ें
1- तालिबान के मुंह पर तमाचा हैं काबुल एयरपोर्ट की 10 तस्वीरें, जो बताती हैं कि जंग में जीत किसकी होगी?
2- इस कपल में तालिबान का ऐसा खौफ कि जिंदा होने पर भी परिवार को कहा अलविदा, क्यों कहा- मौत का इंतजार है
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News